PM Kisan: सरकार ने किए बदलाव, अगर आपके स्टेट्स में ये लिखा हुआ आ रहा है तो ही आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक
किसान 13 वीं किस्त के इंतजार में हैं. वहीं अपात्रों को योजना का लाभ न मिलें. इसके लिए केंद्र सरकार अपडेशन में बदलाव ला रही है. अब स्टेट्स में यस है तभी 13 वीं किस्त किसानों को मिल सकती है.
PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. जनवरी में 13 वीं किस्त के आने की उम्मीद है. किसान गूगल सर्च कर हर अपडेट ले रहे हैं. बहुत सारे किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट पहुंचकर भी जानकारी जुटा रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार की कोशिश है कि केवल पात्र किसान ही योजना का लाभ ले. किसी अपात्र के खाते में धनराशि न पहुंच पाए. इसी को लेकर केंद्र सरकार लगातार बदलाव करने में लगी हुई है. अब केंद्र सरकार ने नया अपडेशन दिया है.
Yes दिखें तभी मिलेगी किस्त, No पर ना
किसानों के लिए केंद्र सरकार ने नई अपडेशन दी है. दरअसल, केंद्र सरकार का जोर e-KYC अपडेशन पर है. इसी को लेकर यह सब कवायद की जा रही है. किसान वेबसाइट पर अपना स्टेट्स देखना होगा. यदि e-KYC और लैंड वेरिफिकेशन संबंधी फार्मेलटी पूरी हो चुकी है. तो स्टेट्स के आगे यस लिखा होगा. यस का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति योजना के लिए पात्र है. यदि स्टेट्स के आगे नो लिखा हुआ है तो यह अपात्र की केटेगरी में आ सकता है.
तो फिर कैसे चेक करें?
इसके लिए किसान को पीएम किसान पोर्टल(PM Kisan Portal) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां बेनिफिशियरी स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है. यहां मोबाइल नंबर या योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा. आपको यहां वो दर्ज कर देना है. इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही ई-केवाईसी, पात्रता और भूमि संबंधी जानकारी की डिटेल आ जाएगी. अब आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा। यहां आप देख सकते हैं कि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है. यस है तो पात्र होने की कैटेगरी है. नो पर अपात्र हो सकते हैं.
2.43 करोड़ किसानों को नहीं मिली 12 वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने 17 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी कर दी. केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 12 वीं किस्त का पैसा 8,84,56,693 किसानों के खाते में 2000-2000 भेज दिया गया. जबकि 2,43,03,867 किसानों के खाते में पैसा नहीं भेजा गया है. इसके पीछे वजह बताई गई है कि जिन किसानों के खाते में पैसा नहीं भेजा गया है. उन्होंने अपनी डिटेल अपडेट नहीं की थी. इसी कारण किस्त रुक गई. जो डिटेल अपडेट करेंगे और योजना के लिए पात्र होंगे. अगली किस्त अब उन्हें ही मिल पाएगी. पीएम किसान की 11वीं किस्त में 11,27,60,560 किसानों के खाते में पैसा जमा हुआ था. केंद्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार, किसानों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच रही हैं. वह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और टोल फ्री नंबर पर जानकारी ले सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: रिक्शा खींचने वाले ने शुरू किया खेती से जुड़ा ये बिजनेस, अब हो रहा है लाखों का मुनाफा