PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसानों को 14 वीं किस्त का इंतजार है. किसान ऑनलाइन व विभागीय कार्यालयों में पहुंचकर किस्त के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार 14 वीं किस्त को लेकर गंभीर है. जुलाई तक किसानों के खाते में किस्त आने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से किस्त जारी करने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. किसानों को सरकार की घोषणा का इंतजार है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की किस्त से आर्थिक तौर पर मदद मिल जाती है. 


13 वीं किस्त में जारी किए 16800 करोड़ 


27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 27 फरवरी को 13वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री के एक बटन दबाते ही लाखों किसानों के खाते में 16800 करोड़ रुपये पहुंच गए. वहीं, 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 वीं किस्त भेजी थी, तब किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये भेजे गए थे. 14 वीं किस्त भी 8 करोड़ किसानों के आसपास मिलने की उम्मीद है. 


केंद्र सरकार ने कहा, फटाफट करा लें ई-केवाईसी


केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त किसानों को देने के लिए गंभीर है. केंद्र सरकार ने किसानों से अपील की है कि अभी ई-केवाईसी के लिए समय है. सभी किसान जल्द से जल्द ई-केवाईसी करा लें. ई-केवाईसी कराते समय बैंक अकाउंट डिटेल, आधार कार्ड डिटेल, भू लेख वेरिफिकेशन होना जरूरी है. जो किसान ऐसा नहीं कर पाते हैं. उन्हें किस्त नहीं मिल सकेगी. 


इस तरह करें आवेदन


किसानों को पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां किसानों को रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आधार नंबर भरने का ऑप्शन आएगा. आधार नंबर भरने के बाद कैप्चा भरें और अन्य डिटेल करने के बाद यस पर क्लिक कर दें. यदि किसान पीएम किसान की सूची में अपनी स्टेटस चेक करना चाहते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर Farmers Corner दिखाई देगा. इसपर क्लिक कर दें. इसके बाद लाभार्थी अपने स्टेटस पर क्लिक कर डिटेल जान लें. 



यह भी पढ़ें: Lumpy Virus: लंपी जैसे वायरस से पशुओं को बचाएगी केंद्र सरकार, 1228 करोड़ होंगे खर्च, ये है योजना