PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवंबर को किसानों के अकाउंट में पहुंच जाएगी. लेकिन यदि आपने इससे जुड़े कुछ जरूरी काम नहीं किए हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है. आइए जानते हैं कौन से हैं वह जरूरी काम जिनकी वजह से आपकी 15वीं किस्त अटक सकती है.  


किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं  किस्त मिल गई है. अब 15वीं किस्त आने वाली है. आवेदन पत्र भरते समय अपना नाम सही लिखें, किसान भाई. किसान बैंक खाते से एक स्पेलिंग चेक करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा आधार कार्ड नंबर की सही जानकारी भी दर्ज करें. किसानों को इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि फॉर्म में कोई भी गलती होने पर किस्त रोकी जा सकती है.






किसान भाई pmkisan.gov.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. किसान अपने भूलेख अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग और ईकेवाईसी को पीएम किसान पोर्टल पर पूरा करें. यदि ऐसा नहीं होता, तो उनकी किस्त रोकी जा सकती है.


8 करोड़ को लाभ


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे. इस दौरान एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. योजना के तहत आठ करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में किस्त ट्रांसफर की जाएगी.  


कहां मिलेगा समाधान


पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही किसान भाई हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.



यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: आ गई तारीख इस दिन जारी की जाएगी 15वीं किस्त, इतने करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ