PM Kisan Nidhi 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. काफी संख्या में किसान किस्त पाने से वंचित भी रह गए हैं. किस्त समय से पहुंचे, इसके लिए किसान ऑनलाइन और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं. वहीं, खुद केंद्र सरकार ने भी किसानों की मदद करने के लिए नंबर मुहैया कराए हैं. इन पर कॉल कर पीएम किसान निधि की किस्त में आ रही अड़चनों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.


यहां मिलेगी मदद
बहुत सारे किसान ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक 12 वीं किस्त नहीं मिली है. उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी दी गई हैं. किसान अधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 पर भी फोन कर जानकारी ली जा सकती है. किसानों की सेवा के लिए केंद्र सरकार ने टॉल फ्री नंबर 011-23381092 भी जारी किया हुआ है.


ये काम भी कर सकते हैं
किसानों को हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी के अलावा ऑनलाइन भी अपनी किस्त स्टेटस के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए किसान को पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहां होम पेज पर दाईं ओर फार्मर कॉर्नर का विकल्प दिया गया है. दाईं ओर बेनेफिशियरी स्टेटस(Beneficiary Status) का ऑप्शन हैं. इसपर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही दो ऑप्शन होंगे. एक में आधार नंबर और दूसरा बैंक अकाउंट डालकर देख सकते हैं. इसमें पैसा न आने की वजहों का भी पता चल जाएगा. 


साढ़े 4 करोड़ किसानों को नहीं मिली सम्मान निधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में किसानों के खाते में 12 वीं किस्त जारी कर दी थी. इस बार किस्त तय समय से काफी लेट हो गई थी. इसके पीछे वजह बताई गई थी कि केंद्र सरकार को काफी शिकायतें अपात्रों को योजना का लाभ दिए जाने की मिल रही थी. केंद्र सरकार ने जिन लोगों की ई केवाईसी पूरी नहीं थी. आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं कराए. सभी को लिस्ट से साफ कर दिया. देश में करीब साढ़े 4 किसानों को 12 वीं किस्त नहीं मिली है. इनमें से बड़ी संख्या में किसान अपात्र बताए जा रहे हैं. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि किस्त पाने के लिए ईकेवाईसी, भूमि वैरीफिकेशन, आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट जरूरी हैं. किसान तुरंत इन्हें ऑनलाइन अपडेट करा लें. 


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: नवंबर है सबसे परफेक्ट टाइम, घर पर ही उगा लें ये सब्जियां, खरीदने की टेंशन खत्म