PM Kisan Scheme 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. जनवरी गुजर गई है, लेकिन 13 वीं किस्त किसानों को अभी तक नहीं मिली है. किसान 13 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि किस्त लेट होने के पीछे जो प्रमुख वजह सामने आ रही है. वो अपात्र किसानों की छंटनी करना है. अपात्रों को सूची से बाहर करने के कारण किस्त आने में देरी हो रही हैं. हालांकि जल्द ही किस्त जारी होने की बात सामने आ रही हैं. वहीं देश के किसानों के लिए एक औ राहत भरी अपडेट सामने आई है.


किसानों को मिल सकते हैं 4000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं और 13 वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. देश के करोड़ों किसानों को 12 वीं किस्त नहीं मिली है. अब मीडिया में जो खबरें सामने आ रही हैं. उसके अनुसार, जो किसान सत्यापन नहीं करा पाए हैं. उन्हें तुरंत सत्यापन करा लेना चाहिए. पात्र होने के बावजूद जिन किसानों के खाते में 12 वीं किस्त नहीं पहुंची है. केंद्र सरकार 13 वीं किस्त के साथ 12 वीं किस्त की धनराशि उनके खाते में भेज सकती है. इस तरह किसानों को दोनों किस्त के रूप में 4000 रुपये मिल सकते हैं. 


किसान ये काम जरूर कर लें 
11 वीं किस्त आने से पहले केंद्र सरकार को शिकायत मिल रही थीं कि देश के काफी अपात्र किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. 11 वीं किस्त के बाद से किसानों का ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया. अब केंद्र और राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों को तुरंत ई-केवाईसी, भूलेख सत्यापन और अन्य अपडेशन करा लें. जो किसान अपडेशन पूरा करा लेंगे. उनके खाते में ही 13 वीं किस्त पहुंच सकेगी. 


कृषि बजट से किसानों को मिली निराशा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को देश का बजट पेश किया. बजट में उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों के हित में बड़ी घोषणा की जाएगी. ऐसी खबरें थीं कि अभी तक सालाना 6 हजार रुपये किसानों को मिलते हैं. केंद्र सरकार इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर सकती है यानि 4 महीने में 2000 रुपये किसानों के खाते में पैसे भेजे जाते हैं. तीन बार में 6 हजार रुपये किसानों के खाते में पहुंचते हैं. बजट में तीन महीने में 2000 रुपये किसानों को मिलने की उम्मीद थी. इस तरह साल में 4 बार में 8000 रुपये मिलते. लेकिन इसको लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में कोई घोषणा नहीं की. किसानों को निराशा हाथ लगी. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- इस स्कीम से हाईटेक हो जाएगी बागवानी, एडवांस कृषि यंत्रों पर 1 लाख तक का अनुदान, ये मौका ना गवाएं!