PM Kisan Samman Nidhi: आम बजट में किसानों की हो सकती है बल्ले-बल्ले, बढ़ सकती है किस्त की इतनी रकम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये मिलते हैं. आम बजट वर्ष 2023-24 में यह धनराशि बढ़ाई जा सकती है. इससे किसानों को खासी राहत मिलेगी.
Annual Budget 2023: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त नहीं पहुंची है. वो किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट जाकर जानकारी ले रहे हैं. वहीं, आगामी सत्र में वर्ष 2023-24 आम बजट आने वाला है. केंद्र सरकार आम बजट की तैयारियों में जुटी है. देश के किसानों को रिझाने के लिए केंद्र सरकार आम बजट में व्यवस्था करेगी. इसी क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर भी किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है.
3 से बढ़कर हो सकती हैं 4 किस्त
अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 3 किस्त ही किसानों के खाते में भेजती हैं. 4 महीने में 2000 रुपये, सालाना 6 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार आगामी आम बजट में इन्हीं किस्तों में बदलाव ला सकती है. इस बार उम्मीद है कि योजना के तहत धनराशि बढ़ाई जा सकती हैं. वहीं मीडिया में एक और चर्चा यह भी है कि आने वाले साल में केंद्र सरकार किस्तों को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर सकती है. अभी तक साल में 3 किस्तें दी जा रही हैं. यह 4 हो सकती हैं यानि 4 महीने के बजाय 3 महीने में किस्त मिलेगी.
किस्त पाने के लिए e-KYC जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए e-KYC जरूरी कर दिया गया है. बिना ई-केवाईसी के किसी भी किसान को किस्त नहीं मिलेगी. आधार कार्ड की डिटेल भरना भी अनिवार्य है. विशेष बात यह है कि 12वीं किस्त पाने से काफी संख्या में ऐसे किसान भी वंचित रह गए, जिनके आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल भरने, लैंड वेरिफकेशन में मामूली चूक रह गई थी. केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि ई-केवाईसी अपडेट करने में किसान छोटी मोटी गलती न करें.
इन्हें नहीं मिलेगी 13वीं किस्त
किस्त पाने के लिए केंद्र सरकार ने पात्रता भी तय कर दी हैं. जो व्यक्ति सरकारी कर्मचारी हैं. उन्हें किस्त नहीं मिलेगी. वकील, डॉक्टर, सीए समेत अन्य प्रोफेशनल से जुड़े लोग भी किसानों से वंचित रहेंगे. जिन लोगों की पेंशन 10 हजार से अधिक है. उन्हें भी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. संवैधानिक पदों पर तैनात और टैक्स पेयर आदि भी किस्त पाने से वंचित रहेंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: ऐसा क्यों? कंकड़ खाने से आपका हाजमा बिगड़ जाएगा...मुर्गी इन्हीं कंकड़ों को खाकर 'बॉडी' बना लेती है