PM Kisan Scheme 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. किस्त पाने के लिए खाते का अपडेशन जरूरी है. भूलेख वेरिफिकेशन, ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के बाद ही किसानों को किस्त मिल सकेगी, जोकि किसान केंद्र सरकार की शर्ताें को पूरा नहीं करते हैं. उन्हें किस्त नहीं मिल पाएगी. ऐसे में किसानों को किस्त पाने के लिए केंद्र सरकार की सभी शर्ताें को पूरा करना जरूरी है. केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर सभी जरूरी शर्तें देखी जा सकती हैं. 


8 करोड़ किसानों को मिली 14वीं किस्त


केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजती है, यानि हर 4 महीने में 2000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं. हर साल करोड़ों किसानों के खाते में धनराशि भेजी जाती है. 13वीं किस्त की धनराशि देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी. किसान अब अगजली किस्त आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


ये लिखा है तो नहीं मिलेगी किस्त


पीएम किसान सम्मान निधि मिलेगी या नहीं. इसकी जानकारी होना भी जरूरी है. इसके लिए बस कुछ टिप्स फॉलो करना होता है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा. यहां बेनिफिशियरी स्टेटस वाला ऑप्शन दिख जाएगा. ऑप्शन पर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद साइड में दिख रहे कैप्चा कोड को भी दर्ज कर क्लिक कर दें. सबमिट करते ही स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा. स्टेटस में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे एक मैसेज लिखा जाएगा. यदि तीनों के आगे यस लिखा है तो आप पात्र हैं. यदि यस नहीं दिख रहा है, तीनों में कहीं भी नो लिखा है तो अपात्र हैं. किस्त पाने से वंचित रह सकते हैं. 


किसान भाई यहां से ले मदद


पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई मदद भी ले सकते हैं.  किसान ईमेल आईडी चउापेंद-पबज/हवअ.पद पर संपर्क कर सकते हैं. किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. किसानों को यहां तुरंत मदद मिलेगी. 



ये भी पढ़ें: Insecticide Uses: क्या रंग से भी पहचान सकते हैं कितना खतरनाक है कीटनाशक