PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. किसान 13वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं. देश के साढ़े 4 करोड़ किसानों के खाते में 12 वीं किस्त नहीं पहुंची है. ऐसे में किसान बैंक और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट जाकर दस्तावेजों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. केंद्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार, सम्मान निधि के रूप में बड़ी मदद किसानों के खाते में पहुंच रही हैं. किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि का प्रयोग डेली यूजेज में किया जाता है. बड़ी संख्या में देश के किसान किस्त ले रहे हैं.
10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों की संख्या
केंद्र सरकार का जो आंकड़ा सामने आया है. उसके अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश में 10 करोड़ से अधिक किसान ले रहे हैं. वर्ष 2018 में जब पीएम किसान स्कीम की शुरूआत की गई थी, तब महज 3.16 करोड़ किसान ही इस योजना से जुड़े थे. अब यह आंकड़ा बढ़कर तीन गुना से अधिक हो गया है.
किसानों को अब 13वीं किस्त का इंतजार
योजना के तहत किसानों को 12 किस्त जारी की जा चुकी हैं. किसान 13वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि हर चार महीने में किसानों की जरूरत के समय उनके खाते मेें पैसा पहुंचने से राहत मिली है.
किस्त पाने के लिए ये काम जरूर करवा लें
केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाईन हैं कि किसानों को योजना का लाभ पाने के लिए हर हाल में ई-केवाईसी करानी होगी. आधार कार्ड अपडेट, भूमि वैरिफिकेशन, राशन कार्ड की एक कॉपी जमा करनी होगी. जो किसान ऐसा नही ंकरेगा. उसे निधि का लाभ नहीं मिलेगा.
साढ़े 4 करोड़ किसानों को नहीं मिली किस्त
केंद्र सरकार 12 वीं किस्त देने से पहले किसानों को स्टेट लेवल पर वेरिपिफकेशन करवाना शुरू कर दिया था. जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं थी और अन्य दस्तावेज एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट या फिर ऑनलाइन अपडेट नहीं थे. उनमें से किसी किसान को किस्त नहीं दी गई. ऐसे किसानों की संख्या देश में लगभग साढ़े 4 करोड़ है. अकेले उत्तर प्रदेश में ही 21 लाख किसानों के खाते में 12 वीं किस्त नहीं पहुंची है.