PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिए 8 बड़े बदलाव... अभी जान लें, वरना नहीं ले पाएंगे 13वीं किस्त के 2,000 रुपये
PM Kisan Nidhi: केंद्र सरकार ने 13वीं किस्त से पहले पीएम किसान योजना में 8 बड़े बदलाव किए हैं. इनसे देश के 14.5 करोड़ किसानों को सीधा फायदा होगा ही, कृषि योजनाओं से जुड़ना भी कई गुना आसान हो जाएगा.
PM Kisan Changes Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक दो-दो हजार रुपये की 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है. अब केंद्र सरकार ने 13वीं किस्त से पहले योजना में अहम बदलाव किए हैं. इन बदलावों के मुताबिक, अब 13वीं किस्त के लिए जमीन की सीमा खत्म कर दी गई है, जिससे देश के सभी किसानों को फायदा हो. साथ ही 13वीं किस्त पाने के लिए कुछ दस्तावेजों को अपडेट करना भी अनिवार्य कर दिया है. अब से पीएम किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) और किसान पेंशन स्कीन (PM Kisan Mandhan Yojana) का सीधा लाभ भी मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से......
आधार कार्ड है अनिवार्य
अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अभी तक कई किसान सिर्फ पहचान पत्र और अन्य डॉक्यूमेंट् की तर्ज पर जुड़े हुए थे, लेकिन अब सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. अगर आधार कार्ड नहीं है तो तुरंत बनवा लें, नहीं तो 13वीं किस्त पाने में समस्या हो सकती है.
राशन कार्ड अनिवार्य
पीएम किसान योजना से जुड़े रहने के लिए राशन कार्ड को भी अनिवार्य कर दिया है यानी कि अब से किसानों को अपने आवेदन में राशन कार्ड का विवरण देना होगा. जब किसान के आवेदन में राशन कार्ड की डिटेल अपडेट हो जाएंगी, तब ही 13वीं किस्त बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, इसलिए जल्द से जल्द राशन कार्ड की जानकारी अपने आवेदन में जोड़ लें.
ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य
कई दिनों से किसानों को लगातार जागरुक किया जा रहा है कि वो अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करवा लें. इस प्रोसेस को ही ई-केवाईसी कहते हैं. अभी तक कई किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है, जिसके वजह से 2,000 रुपये भी नहीं मिल रहे. ये मात्र कुछ ही मिनट का काम है, जिसे किसान घर बैठे भी कर सकते हैं. नए बदलावों के अनुसार अब ई-केवाईसी के बिना 13वीं किस्त के 2,000 ट्रांसफर नहीं होंगे.
हर किसान को 6,000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नए बदलावों से देश के हर किसान को फायदा होगा, क्योंकि अब सरकार ने योजना की पात्रता से 2 हेक्टेयर जमीन की सीमा को खत्म कर दिया है. अभी तक सिर्फ 2 हेक्टेयर जमीन वाले छोटे किसान ही पीएम किसान के 2,000 ले पाते थे, लेकिन अब नए बदलावों के बाद केंद्र सरकार ने इस सीमा को भी खत्म कर दिया है यानी अब देश के 14.5 करोड़ किसानों को 2,000 रुपये मिला करेंगे. अब नए किसान भी पीएम किसान योजना से जुड़ने के लिए pmkisan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं,
हर किसान को क्रेडिट कार्ड
पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक संबल मिला है. अब सरकार ने एक बार फिर किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान की है. नए बदलावों की मानें तो पीएम किसान के लाभार्थी किसानों को अब आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे. बता दें कि केसीसी पर 1.5 लाख तक का लोन बिना किसी गांरटी के मिलता है. वहीं 3 लाख तक के लोन पर 4 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाती है. इस योजना के तहत जरूरत के वक्त किसानों को क्रेडिट कार्ड पर लोन दिया जाता है, जिससे खेती और भी आसान हो जाती है. जब फसल बिक जाती है तो किसान लोन की राशि चुकता कर देते हैं.
किसानों को मिलेगी पेंशन
पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को अब से पेंशन बंधवाने के लिए अलग से दस्तावेज नहीं देने होंगे. हम बात कर रहे हैं पीएम किसान मानधान योजना की. नए बदलावों के अनुसार, जो भी किसान PM Kisan के लाभार्थी हैं, वो आसानी से पीएम किसान मानधन यानी किसान पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं और सीधा अंशदान देकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
अभी तक किसानों को अपनी आगामी किस्तों का जायजा लेने कृषि विभाग के कार्यालयों में जाना पड़ता था. कभी-कभी ई-मित्र और ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी समय बर्बाद हो जाता था, लेकिन अब से केंद्र सरकार ने लेखपाल, वकीलों और कृषि अधिकारी के चक्कर लगाने की समस्या को भी खत्म कर दिया है. अब यदि किसान के पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है, तो pmkisan.gov.in पर Farmer's Corner में अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आवेदन में कोई गलती भी हुई है तो Help Desk पर खुद ही गलतियां ठीक कर सकते हैं.
खुद चेक करें अपना स्टेटस
डिजिटलाइजेशन के दौर में अब किसान भी आधुनिक तकनीकों से जुड़ रहे हैं. हाथ में स्मार्ट फोन आने पर कई किसानों ने समस्या का समाधान निकालना सीख लिया है. यही वजह है कि सरकार ने अब किसानों को एक और सुविधा दी है. नए बदलावों के अुसार अब से किसान pmkisan.gov.in पोर्टल पर खुद ही अपना स्टेटस चैक कर सकते हैं. इसमें आवेदन की स्थिति, बैंक अकाउंट डीटेल और पीएम किसान योजना के तमाम अपडेट्स जान सकते हैं. इस तरह नए बदलावों के जरिए ना सिर्फ किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, साथ ही नई कृषि योजनाओं से जुड़ने में भी सहायता मिलेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- 40% नुकसान के बावजूद बढ़ रही तिलहन की खेती में दिलचस्पी, एक्सपर्ट्स ने कहा- इस साल होगा पैसा डबल