PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. 14 वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 14 वीं किस्त को लेकर हर जरूरी अपडेट किसान ले रहे हैं. केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर भी जरूरी जानकारियां अपडेट की जा रही हैं. केंद्र सरकार ने 12 वीं और 13 वीं किस्त में करोड़ों अपात्र किसानों को लिस्ट से साफ कर दिया था. ऐसे में किसानों को डर सता रहा है कि उनका लिस्ट से नाम न कट जाए.
वर्ष 2019 में हुई थी योजना की शुरुआत
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का असर राजनीतिक तौर पर भी देखा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपये खाते में भेजे जाते हैं. इस तरह साल भर में किसान के खाते में 6000 रुपये भेजे जाते हैं.
इस महीने आएगी 14 वीं किस्त
14 वीं किस्त को लेकर लगातार मीडिया में खबरें आ रही हैं. किसानों को यह किस्त मई या जून के महीने में मिल सकती है. हालांकि 14 वीं किस्त कब तक जारी होगी. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से अधिकारिक कोई घोषणा नहीं जारी की गई है. बताया गया है कि केंद्र सरकार किस्त की तैयारियों में जुटी हुई है.
27 फरवरी को जारी हुई थी 13 वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को 13 वीं किस्त किसानों के खाते में जारी की थी. यह किस्त 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में भेजी थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 16800 करोड़ रुपये जारी किए थे. वहीं, केंद्र सरकार जिन अपात्र किसानों के खाते में धनराशि भेज चुकी है. उनसे रिकवरी कराई जा रही है. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि किसानों की केवाईसी अपडेट होनी चाहिए. भूलेख वेरिफिकेशन, आधार कार्ड अपडेट समेत अन्य अपडेशन भी जरूरी है.