(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.
PM Kisan Samman Nidhi: यदि आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. कई बार किसान भाई योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय ऐसी गलती कर देते हैं. जिनकी वजह से वह योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं. लेकिन आज यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
ये काम बेहद जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अग्रिम किस्त पाने के लिए किसान भाई ये 3 काम अवश्य करवा लें. जिनमें अपने जमीनी दस्तावेज अपलोड करना, आधार को सक्रिय बैंक खाते से लिंक होना, eKYC करवाना जरूरी है.
पीएम किसान योजना के अंतर्गत, किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता मिलती है। यदि आप भी एक किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो दिए गए इन 3 कामों को जरूर पूरा कर लें।#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #Farmers pic.twitter.com/FLWhVxGXft
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) August 30, 2023
लाभ पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- किसान भाई पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं.
- इसके बाद CSC संचालक को अपना फोन नंबर एवं सभी डॉक्यूमेंट दिखाएं.
- अब किसान आवदेन करवाते समय ध्यान रखें कि सभी जानकारी जैसे नाम, पता, बैंक खाता नंबर और जमीन विवरण बिना किसी त्रुटि के भरा जा रहा हो.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क देना होगा.
- आवदेन प्रक्रिया सफल होने के बाद आपको मैसेज और ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जाएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। "कॉमन सर्विस सेंटर" के माध्यम से #PMKisan योजना में नए पंजीकरण का तरीका बहुत ही सुविधाजनक और सरल है।
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) August 29, 2023
नीचे दी गई सरल प्रक्रिया के माध्यम से किसान अपना पंजीकरण करें।#agrigoi pic.twitter.com/5cj0gS2ieb
कैसे मिलता है लाभ
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस धनराशि को 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में सरकार की तरफ से भेजा जाता है. ये राशि कुल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये कर के खातों में भेजी जाती है. इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. साथ ही किसान भाई हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर फोन कर सकते हैं.
कितनी किस्त हो चुकी हैं जारी
अभी तक सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. किसान भाइयों को योजना के तहत 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. जोकि उनके खाते में नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरूआत में भेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- PM Kisan App: अब फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से होगी eKYC, खत्म हुआ फिंगरप्रिंट और OTP का झंझट