PM Kisan Samman Nidhi: लाभार्थी लिस्ट में नाम है या नहीं, इस सरल तरीके से करें चेक
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई आधिकारिक साइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के हित के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से सबसे बड़ी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. जिसके तहत किसान भाइयों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं. इस राशि को किसान भाइयों के खाते में सरकार की तरफ 4 महीने के अंतराल पर भेजा जाता है. ये रुपये 3 किस्तों में भेजे जाते हैं. बता दें कि अभी तक कुल 14 किस्तें किसानों के खातों में भेजी जा चुकी हैं. वहीं, सरकार की तरफ से 15वीं किस्त के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है. योजना का लाभ पाने के लिए आप आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम
- किसान सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं.
- इसके बाद Beneficiary List पर क्लिक करें.
- फिर किसान भाई अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें.
- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें
- फिर लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
जरूर करा लें ई-केवाईसी
यदि आप पीएम किसान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी जरूर करा लें. यदि आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं कराई है, तो जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लें. किसान भाई ई-केवाईसी कराने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं और पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी कर लें.
किस कारण अटक सकती है अगली किस्त
15वीं किस्त पाना चाहते हैं तो किसान भाई आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती ना करें. वह ठीक ढंग से जेंडर दर्ज करें, नाम सही दर्ज करें, आधार नंबर की डिजिट चेक करें, पता सही रखें. इसके अलावा अन्य कोई भी गलती ना करें.
यहां से मिलेगी मदद
पीएम किसान योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए किसान भाई pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इसके अलावा वह पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- घरों से लेकर बड़े-बड़े होटलों तक इस्तेमाल होता है ये मसाला, खेती बना देगी अमीर