PM Kisan 13th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. ये पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. अभी तक किसानों को 12 किस्तें मिल चुकी हैं और जल्द 13वीं किस्त भी बैंक में ट्रांसफर होने वाली है. इससे पहले 17 अक्टूबर 2022 को 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 16 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई थी.


इस बीच किसानों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिली. इस बार भी कहीं आपका नाम पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से बाहर ना हो जाए. इससे बचने के लिए फटाफट ई-केवाईसी, राशन कार्ड अपडेट और लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन करवाने की सलाह दी जा रही है.


इस दिन मिलेगी 13वीं किस्त


मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान की 13वीं किस्त दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच में ट्रांसफर की जानी है. हर साल चार महीने के अंतराल पर 2,000 रुपये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना के तहत 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को ट्रांसफर हुई थी यानी अब 13वीं किस्त का पैसा 17 फरवरी तक ट्रांसफर हो सकता है.


कुछ कयास ऐसे भी है कि नए साल से पहले 15 से 20 दिसंबर के बीच किसानों को खुशखबरी मिल सकती है, लेकिन अभी 13वीं किस्त को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हां, कुछ गाइडलाइंस जरूर जारी की गई हैं, जिनके बारे में हर किसान को जान लेना चाहिए.


राशन कार्ड नंबर से ही मिलेगी 13वीं किस्त


पीएम किसान योजना के तहत 11वीं किस्त के बाद से ही कई धोखाधड़ी और किस्त की चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. कई मृत किसान, अपात्र किसान, सरकारी कर्मचारी, भाई-भाई, पति-पत्नि और संपन्न परिवारों के लोग भी पीएम किसान योजना के 2,000 उठा रहे थे, जिसके बाद सरकार ने ई-केवाईसी, लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन और अब राशन कार्ड नंबर सब्मिट करना अनिवार्य कर दिया है, हालांकि किसान को अपना राशन कार्ड नहीं जमा करवाना, बल्कि इसकी हार्ड या सॉफ्ट कॉपी से नया रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.


इस बीच जो किसान पहले से ही पीएम किसान के 2,000 रुपये का लाभ ले रहे हैं, उनके लिए राशन कार्ड अपडेट करने की प्रोसेस अलग होगी, जिसके बारे में सरकार ने कोई अपडेट जारी नहीं किया है, इसलिए जो भी नए किसान इस स्कीम से जुड़ रहे हैं, उन्हें ही अपना राशन कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी. 


यहां करवाएं रजिस्ट्रेशन


पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. 



  • पीएम किसान योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अपने इलाके के पटवारी (लेखपाल) या स्कीम के लिए चयनित नोडल ऑफिसर के पास जाना होगा.

  • चाहें तो अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क करके पीएम किसान का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

  • इस आवेदन फॉर्म में सभी मांगी गई जानकारियां सही तरह से भरकर अपने डोक्यूमेंट्स की कॉपी अटेच कर दें. राशन कार्ड नंबर लिखना ना भूलें. उसके बिना 13वीं किस्त नहीं मिलेगी.

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नए किसान अपने डोक्यूमेंट्स के साथ सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.


खुद पीएम किसान योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, खेत के कागत की सॉफ्ट कॉपी के साथ pmkisan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: अलर्ट... इस राज्य से 21 लाख किसानों का नाम कटा! कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं, जल्दी कर लें ये काम