PM Kisan 13th Installment Update: किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक मिशन के दौरान पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है. धीरे-धीरे कुछ ही दिनों के अंदर सभी लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 2,000 रुपये पहुंच जाएंगे. कई किसानों के खाते में अभी तक 12वीं किस्त का पैसा भी नहीं पहुंचा है. इधर सरकार ने 13वीं किस्त जारी कर दी है. किसानों को कई बार वेरिफिकेशन करवाने की हिदायत भी जा चुकी है. इसे नजरअंदाज करने वाले किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाएगा. कई किसानों के मन में भ्रम पलता है कि यदि 12वीं और 13वीं किस्त का पैसा खाते में नहीं पहुंता है तो क्या आगे इस योजना का लाभ मिलेगा?...


इस मामले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों से पता चलता है कि यदि आपने ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग नहीं करवाई तो अगली किस्त तक पैसा अटका रहेगा, जबकि वेरिफिकेशन करवाते ही राज्य सरकार आपकाा नाम क्लियर कर देगी और खाते में पुराना-नया सारा पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.


वहीं ज्यादातर देरी करने के बाद यदि आप अयोग्य किसान निकलते हैं तो खाते में कभी-भी पीएम किसान का पैसा नहीं आएगा. अब आप अयोग्य हैं या नहीं. इस बात का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर किसानों को अपने लाभार्थी स्टेटस जांचने की सुविधा दी है.


राशन कार्ड अनिवार्य


पीएम किसान योजना से जुड़ने वाले नए पात्र किसानों के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. यदि आपने 12वीं किस्त जारी होने के बाद योजना में नया रजिट्रेशन करवाया है तो राशन कार्ड की कॉपी जमा करना अनिवार्य है. आप चाहें तो राशन कार्ड की हार्ड कॉपी के बजाए सॅाफ्ट कॅापी यानी पीडीएफ फॉर्मेट जमा करा सकते हैं.


इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां राशन कार्ड की सॉफ्ट फाइल को अपलोड कर दें. इस काम में जन सेवा केंद्र या ई-मित्र केंद्र की मदद ले सकते हैं. सभी औपचारिकताएं पूरा करते ही किसान के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा.


इन बातों का रखें खास ध्यान


पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड के अलावा आधार कार्ड भी अनिवार्य दस्तावेज है. किसान अपना पंजीकरण करते समय आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल सही तरह से भरें. कई बार इन्हीं छोटी-मोटी गलतियों के कारण लाभार्थी के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की किस्तें नहीं पहुंचती.


कहां करें संपर्क


यदि आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं और बैंक खाते में समय पर किस्तें नहीं पहुंच पा रहीं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर फोन घुमाएं. पीएम किसान का टोलफ्री नंबर- 1555261 और 1800115526 या 011-23381092 है. आप चाहें तो अपन जिले के कृषि विभाग के कार्यालय या अपने बैंक शाखा में भी संपर्क कर सकते हैं. किसान अपनी समस्या लिखकर पीएम किसान की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी भेज सकते हैं.


यह भी पढ़ें:- इन किसानों को 2,000 नहीं... पूरे 4 हजार रुपये मिलेंगे, वजह ही कुछ ऐसी है!