PM Kisan 13th Installment Released: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. लंबे अरसे से चला आ रहा 13वीं किस्त का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 16 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि जारी करेंगे. बता दें कि आज पीएम मोदी मिशन कर्नाटक के तहत बेलगावी पहुंच रहे हैं. यहां आयोजित एक समारोह से ही आधिकारिक तौर पर 13वीं किस्त की धनराशि लाभार्थी किसानों के खाते में रिलीज की जाएगी. जल्द रबी फसलों की कटाई चालू होने वाली है, ऐसे में 13वीं किस्त आने से किसानों को व्यक्तिगत और खेती-बाड़ी से जुड़े तमाम खर्चों को निपटाने में मदद मिलेगी. 


दोपहर 3 बजे के बाद जारी होगी 13वीं किस्त


केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किश्त हस्तांतरित करेंगे.


इस दौरान वहां मौजूद किसान भाईयों-बहनों के साथ संवाद भी होगा. यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दोपहर 03:00 बजे के आसपास पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के 2,000 रुपये जारी करने का अनुमान है. किसान भाई चाहें तो इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए https://pmevents.ncog.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.






कार्यक्रम में 1 लाख किसानों की भागीदारी


केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ जल जीवन मिशन के हितग्राहियों से भी रूबरू होंगे. इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 1 लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति की संभावना है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बाकी किस्तों की तरह ही 13वीं किस्त का प्रसारण भी कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ-साथ देशभर में किया जाएगा. 


फटाफट ये काम कर लें किसान


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त दोपहर 3 बजे के आसपास जारी होगी. इससे पहले किसान भाई जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी, भूमि आलेखों का सत्यापन और आधार सीडिंग का काम पूरा कर लें. इससे समय पर खाते में पैसा पहुंच जाएगा और पैसों की वजह से अटके हुए काम पूरे होंगे.






यहां संपर्क करें


यदि किसी कारणवश खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचे तो परेशान ना हो. कृषि मंत्रालय ने किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23382401 या  011-23381092 जारी किए हैं, जो पूरी तरह से टोलफ्री हैं. यहां कॉल करके अपने आगामी किस्त की तारीख और समय जान सकते हैं.


यह भी पढ़ें:- सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को होगी जारी, यहां नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम!