PM Kisan 13th Installment: किसान ही हमारे देश की असली शक्ति हैं. जमीन से अन्न उपजाने की कला सिर्फ किसान ही जानते हैं. हर बार नुकसान झेलकर दोबारा हल चलाने का जज़बा भी सिर्फ किसान में ही देखने को मिल सकता है. किसानों के इस अतुलनीय योगदान की सराहना और प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नाम भी इन्हीं योजनाओं में शामिल है. इस योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जाती है.
अभी तक तक 13 किस्तें 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं, लेकिन कई किसानों को 13वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिले हैं. कुछ किसान ऐसे भी हैं जो 6 महीने पहले नियम बदलने की वजह से 12वीं किस्त का भी लाभ नहीं ले पाए थे. इस समस्या के पीछे किसानों की कुछ गलतियां पकड़ में आ रही हैं.
ई-केवाईसी करवाएं
17 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त और 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. हालांकि लाखों किसानों के खाते तक अभी पैसा नहीं पहुंचा है, जिसकी वजह है किसान की पहचान.
अभी तक कई किसानों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, जिससे सरकार भी योजना की नियम-शर्तों के हिसाब से किसान की असली पहचान नहीं जान पाती और खाते में पैसा नहीं पहुंचता. पीएम किसान योजना में 11 किस्तें जारी करने के बाद ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है.
आप ई-केवाईसी करवाने के लिए ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं. चाहें तो अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर पर भी संपर्क कर सकते हैं
खाते में आएंगे 4,000 रुपये
जैसा कि सरकार ने कई अनियमित मामले पकड़ने के बाद ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. कई किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, जिसकी वजह से 12वीं और 13वीं किस्त मिलाकर 4,000 रुपये अटके हुए हैं.
सरकार की ओर से मंत्री और अधिकारियों ने कई बार बयान जारी करके बताया है कि ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग और संबंधित वेरिफिकेशन करवाते ही किसान के खाते में पूरा पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
कहां करें संपर्क
अगर अभी भी आपको पीएम किसान योजना की किस्तें पाने में दिक्कतें आ रही हैं तो कारण जानने और समाधान के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. यदि किन्हीं कारणों से सरकारी दफ्तरों में नहीं जा पा रहे तो पीएम किसान योजना के ऑफिशियल मेल pmkisan-ict@gov.in पर भी अपनी समस्या लिखकर मेल कर सकते हैं.
इसके अलावा सरकार ने किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 1800-115-5266 या 155261 भी जारी किए हैं. किसान टोलफ्री नंबर 011-24300606, 23382401, 23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- घर बैठे कृषि योजनाओं का लाभ ले पाएंगे किसान, इस एप पर मिलेगी बीमा से लेकर अनुदान की सुविधा