PM Kisan Beneficiary List: आज देश के करोड़ों लघु-सीमांत किसानों को आर्थिक संबल मिला है. केंद्र सरकार की कई योजनाएं किसानों के लिए सही में मार्गदर्शक साबित हो रही है. ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. साल 2018 से शुरू हुई इस स्कीम से आज 8 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं. इन दिनों पीएम किसान योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों को वेरिफिकेशन चल रहा है. देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से इस स्कीम से कई लोगों ने गलत तरीके से लाभ लिया है, जिनकी पहचान करके हटाया जा रहा है. किसी वजह से आपका नाम भी बाहर ना हो जाए, इसलिए समय पर ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन करवाएं. साथ में लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करते रहें.
1.86 करोड़ किसान हुए बाहर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभ पाने वाले किसानों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. इस स्कीम से बाहर होने के डर से हजारों किसानों ने ई-केवाईसी और भू-आलेख सत्यापन नहीं करवाया है. इसी वजह से कई किसानों की 11वीं और 12वीं किस्त अटकी हुई हैं. सरकार का कहना है कि यदि किसान इस स्कीम का पात्र हैं तो वेरिफिकेशन करवाते ही किसानों के खाते में बकाया राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. 13 वीं किस्त को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये नए साल के असर पर मिल सकती है, लेकिन नियमों के मुताबिक, हर 3-4 महीने के अंतराल में 2,000 रुपये छोटे किसानों के खाते में ट्रांसफर होते हैं, जिसके मुताबिक 13वीं किस्त फरवरी-मार्च के बीच मिल सकती है.
पोर्टल पर अपलोड हैं किसानों के नाम
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. नए साल में 13वीं किस्त के 2,000 रुपये भी मिल जाएंगे, लेकिन इससे पहले लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करते रहें. pmkisan.gov.in पोर्टल पर किसानों के नाम और स्टेटस अपडेट किया गया है. किसान चाहें तो अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर बेहद आसान प्रोसेस के जरिए आप अपना नाम और लाभार्थी स्टेटस जान सकते हैं.
फॉलो करें ये प्रोसेस
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दाईं ओर Farmer's Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें.
नया वेब पेज खुलने पर Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
यहां किसान अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या पीएम किसान स्कीम का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
इसके बाद Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद स्क्रीम पर लिखे मैसेज से जान सकते हैं कि 13वीं किस्त के योग्य है या नहीं.
अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- इस मोबाइल एप की मदद से स्मार्ट बनेंगे किसान, खेतों में ऑन स्पॉट मिलेगा तकनीकी प्रॉबलम का हाईटैक सोल्यूशन