PM Kisan 13th Installment: सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को होगी जारी, यहां नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम!
PM Kisan Beneficiary List: कृषि राज्य मंत्री करंदलाजे ने जानकारी दी कि 27 फरवरी को मिशन कर्नाटक के तहत शिवमोगा विजिट के दौरान पीएम मोदी करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त जारी करेंगे.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कई महीनों से चल रहा 13वीं किस्त का इंतजार अब खत्म हो चुका है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया है कि 27 फरवरी यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कर्नाटक विजिट के दौरान लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 13वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान शिवमोगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हाईटेक रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन होगा. जानकारी के लिए बता दें कि 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन भी है.
इसी दिन देश के करोड़ों किसानों को एक बार भी आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा. इस बीच किसानों को हिदायत दी जा रही है कि वो जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी वेरिफिकेशन, आधार सींडिंग और लैंड सीडिंग का काम पूरा कर लें.
साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की नई लाभार्थी सूची में भी अपना नाम चेक करते रहें. गैर-लाभार्थियों का नाम हटाकर लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है, इसलिए किसान अपना अवश्य कन्फर्म कर लें.
इन बातों का रखें खास ध्यान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त ई-केवाईसी, आधार सींडिंग और लैंड सीडिंग करवाने पर ही मिलेगी.
- यदि 12वीं किस्त अटकी हुई है तो सत्यापन का काम करवाते ही खाते में 12वीं और 13वीं किस्त का पैसा साथ में ट्रांसफर किया जाएगा.
- यदि किसान ने अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता या अपना पता बदला है तो pmkisan.gov.in पर नई जानकारी अपडेट करनी होगी.
- किसान चाहें तो OTP बेस्ड ई-केवाईसी pmkisan.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं. वहीं बायोमैट्रिक ईकेवाईसी के लिए ई-मित्र या जन सेवा केंद्र पर जाएं.
- यदि सत्यापन पूरा करने के बावजूद खाते में किस्तें अटक जाती हैं तो अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
हेल्प डेस्क पर करें शिकायत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा भी दी गई है.
- सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां Farmers Corner के सेक्शन में Help Desk के विकल्प पर क्लिक करें.
- अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23382401 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं
बेनेफिशियरी लिस्ट में चेक करें नाम
यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान हैं तो लगातार अपडेट हो रही लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करते रहें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें.
- किसान अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करवाएं.
- अब Get Report पर क्लिक करते ही लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- भारत के प्राचीन साहित्य में मिल गया मिलेट का उल्लेख, ऐसे सेहतमंद रहते थे हमारे पूर्वज