पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th installment) का इंतजार देश के करोड़ों किसान कब से कर रहे हैं. हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि भारत सरकार कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में पीएम किसान योजना की बकाया किस्त जारी कर दी जाएगी. हालांकि, इस बार इस योजना का पैसा सबको नहीं मिलेगा, बल्कि सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो इसके योग्य होंगे. तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि पिएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किन किसानों को मिलेगा और किसके बैंक खातों में ये पैसा ट्रांसफर होगा.


किसके बैंक खाते में ट्रांसफर होगा पैसा?


पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त एक परिवार में सिर्फ एक इंसान को मिलेगी. यानी आपके परिवार का जो मुखिया होगा उसे ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त दी जाएगी. मान लीजिए एक परिवार में चार लोग हैं. दो बेटे और माता पिता. ये चारों लोग भले ही किसानी करते हैं, लेकिन पीएम किसान योजना का पैसा सिर्फ परिवार के मुखिया, यानी सिर्फ पिता के आधिकारिक बैंक खाते में ही आएगा. इसलिए अगर परिवार के मुखिया के बैंक खाते में कोई भी टेक्निकल समस्या हो तो उसे समय रहते सुधार लें.


इन लोगों का रुक सकता है पैसा


इस बार कई लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त नहीं मिलेगी. ये वो लोग हैं जिनकी अभी तक 13वीं किस्त भी नहीं आई है या फिर जिन लोगों का अब तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है. वहीं अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो भी आपकी 14वीं किस्त रुक सकती है. इसलिए अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो उसे  करा लें. अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है  तो उसमें सुधार करा लें. वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक अकाउंट में कुछ गड़बड़ी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे समय पर नहीं आ पा रहे हैं, ऐसे लोगों को भी अपने बैंक अकाउंट की टेक्निकल गलतियों को जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें: कई प्रकार के होते हैं मनी प्लांट्स, जानिए सबसे खास वाले को कैसे उगाया जाता है