(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Yojana 15th Installment: जानिए किन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे, कहीं आपका नाम तो नहीं हैं
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 15वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी. पीएम एक बटन दबाकर धनराशि हस्तांतरित करेंगे.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड से पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे. योजना के तहत इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में धनराशि भेजी जाएगी. किसान भाइयों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म होने जा रहा है. लेकिन योजना के तहत जिन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा, वह नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान भाइयों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. ये राशि उनके खातों में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है. अभी तक कुल 14 किस्त जारी की जा चुकी हैं. जिसके बाद आज 15वीं किस्त किसानों के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी. पीएम की ओर से किस्त 11:30 बजे हस्तांतरित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बटन दबाकर किस्त ट्रांसफर करेंगे.
सशक्त और समृद्ध किसान,आत्मनिर्भर भारत की पहचान
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 15, 2023
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसान कल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी है, इसी दिशा में आज झारखंड से #PMKisan सम्मान निधि योजना के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को ₹18 हज़ार करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित करेंगे। pic.twitter.com/Qs3ybLzdqO
इन किसानों के नहीं आएंगे रुपये
- जिन किसान भाइयों ने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं किया है.
- जिन किसानों की बैंक अकाउंट या आधार कार्ड सत्यापित नहीं है.
- जिन किसान भाइयों ने योजना के लिए आवेदन तो किया है, लेकिन उनका बैंक खाता या आधार कार्ड में नाम गलत है.
- जिन किसानों का बैंक खाता बंद है.
- जिन किसान भाइयों ने योजना के लिए आवेदन करते समय गलत जानकारी दी है.
कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक
- स्टेप 1: लिस्ट में नाम देखने के लिए किसान भाई पीएम-किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब वह होमपेज पर 'फार्मर कॉर्नर' चुनें.
- स्टेप 3: इसके बाद 'लाभार्थी स्टेटस' पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिरड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं.
- स्टेप 5: इसके बाद किसान भाई स्टेटस जानने के लिए 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: फिर स्क्रीन पर उनका स्टेटस आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम आज करेंगे किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की धनराशि ट्रांसफर, ऐसे करें चेक