PM Kisan Yojana: जिन किसानों के कल नहीं आए पैसे, उन्हें क्या करना होगा वर्ना नहीं आएगी अगली किस्त
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment: अगर आपके खाते में भी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नहीं आई है तो आप नजदीकी कृषि कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल झारखंड के खूंटी से पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की है. ऐसे में जिन किसान भाइयों के खातों में किस्त के रुपये नहीं पहुंचे हैं. उन्हें क्या करना होगा, आइए जानते हैं...
जिन किसान भाइयों के खातों में पीएम किसान योजना की किस्त नहीं आई है. वह अपने बैंक खाते का स्टेटस चेक कर लें. वह ये देख लें कि पैसा ट्रांसफर हुआ है या फिर नहीं. आप अपने बैंक की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई अपने नजदीकी कृषि अधिकारी कार्यक्रम में संपर्क करें. जहां से आपको पता चल सकते है कि पैसे क्यों नहीं आए हैं. वहीं, किसान भाई पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर भी सकते हैं.
आपके खाते में रुपये ना आने के कई वजह हो सकती हैं. जिनमें से एक वजह आपके बैंक अकाउंट का आधार से लिंक ना होना. ई-केवाईसी नहीं होना भी हो सकता है. इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि आपने आवेदन ही ना किया हो. अगर आपने ये सभी जरूरी काम पूरे किए हैं तो आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के बाद जल्द ही रुपये मिल जाएंगे.
इस तरह दर्ज करा सकते हैं शिकायत
- सबसे पहले आपको पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा.
- अब "शिकायत दर्ज करें" विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर शिकायत में स्पष्ट रूप से लिखें.
- इसके बाद अपने दस्तावेजों की प्रतियां अपनी शिकायत के साथ संलग्न करें.
- फिर अपनी शिकायत में अपना नाम, पता, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर शामिल करें.
- अंत में किसान भाई सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
यह भी पढ़ें- सर्दी में जो लोग करेंगे इन चीजों की खेती, जल्द ही हो जाएंगे मालामाल!