PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th installment Today: जो किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए शानदार खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी आज किसानों के खातों में योजना के तहत धनराशि ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री 11:30 बजे धनराशि ट्रांसफर करेंगे. किसान नीचे दिए गए तरीके के जरिए उनके खाते में योजना के तहत धनराशि आई है या नहीं चेक कर सकते हैं. 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान भाइयों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. ये राशि तीन किस्तों में किसानों के खातों में भेजी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करने के मौके पीएम झारखंड में खूंटी के बिरसा महाविद्यालय में मौजूद होंगे. पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बटन क्लिक करके 15वीं किस्त के रूप में 8.0 करोड़ से अधिक किसानों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे.


पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थी किसानों को हस्तांतरित की गई कुल राशि 2.80 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक होने की उम्मीद है. ये आर्थिक मदद किसानों को उनकी कृषि और अन्य आकस्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करेगी.


बता दें कि हर चार महीने में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये का वित्तीय लाभ डीबीटी मोड के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में अंतरित की जाती है. देश भर में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का लाभ प्रदान किया गया है.


कैसे करें चेक



  • किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • फिर किसान भाई होम पेज पर "बेनिफिशियरी स्टेटस" पर क्लिक करें.

  • अब अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  • फिर किसान  "Get Data" पर क्लिक करें.

  • अब  खाते की स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जिले से जारी की थी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त