PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment Soon: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान भाइयों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अगर आप भी किसान हैं और इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो यहां बताई गई बातों का विशेष ध्यान रखें.
बता दें कि केंद्र सरकार व राज्य सरकारें किसान भाइयों की मदद के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती हैं. जिनके जरिए किसान भाइयों को कई प्रकार से लाभ दिया जाता है. पीएम किसान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम है, जिसका लाभ अभी तक देश भर के करोड़ो लोगों को लाभ दिया जाता है. इस योजना की अगली यानि की 16 वीं किस्त जल्द ही ट्रांसफर की जाएगी. जिसका किसान भाइयों को बेसब्री से इंतजार है. नए किसान भाई योजना का लाभ पाने के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
आगे की किस्त पाने के लिए करें ये जरूरी काम
- आधार व बैंक अकाउंट सीडिंग करवाएं
- सही जमीनी दस्तावेज अपलोड करें
- लाभार्थी किसान अपना नाम सही दर्ज करें
- eKYC अवश्य कराएं
मिलता है ये लाभ
भारत सरकार की एक बड़ी किसान कल्याण योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम. जो देश भर के छोटे और सीमांत किसानों को लाभ देता है. किसानों को इस योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की तीन किस्तों में धन मिलता है. इस योजना को 24 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था. किसानों की आय और जीवन स्तर में सुधार करना इस योजना का उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें- सुगंधित और औषधीय पौधों की खेती से कमा सकते हैं लाखों रुपये, सरकार भी देगी इतने हजार रुपये, जानें पूरी डिटेल