PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment: सरकार कई योजनाओं के जरिए किसानों को लाभ देती है. इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल हैं. जो कि दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम भी है. इस योजना के जरिए अभी तक 15 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं. जबकि किसान भाइयों को 16 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं आप कैसे चेक कर सकते हैं कि पीएम किसान योजना के तहत धनराशि आपके खाते में ट्रांसफर हुई है या फिर नहीं...


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान भाइयों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि उन्हें तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है. योजना के जरिए अब तक 11 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को लाभ दिया जा चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि योजना कि 16 वीं किस्त इसी महीने के अंत तक किसानों के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी.  


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार की एक बड़ी किसान कल्याण योजना है. जिसके तहत देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों को लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत हर वर्ष 6,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को धन मिलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर 2018 को इस योजना को शुरू किया था. इस योजना का लक्ष्य किसानों की आय और जीवन स्तर में सुधार करना है.


कैसे करें चेक



  • स्टेप 1: सबसे पहले किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद किसान भाई होमपेज पर कॉर्नर सेक्शन मेन पेज पर 'किसान कॉर्नर' सेक्शन सर्च करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद किसान "अपनी स्थिति जानें" के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब किसान भाई आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

  • स्टेप 5: इसके बाद किसान भाई मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप 6: किसान भाई अपना आवेदन नंबर, आधार नंबर, खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • स्टेप 7: फिर किसान सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्थिति चेक करें.

  • स्टेप 8: इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर डिटेल्स आ जाएंगी.

  • स्टेप 9: आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Agriculture Budget 2024: बजट में रखा गया कृषि क्षेत्र का ध्यान, किसानों के लिए हुईं ये घोषणाएं