प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए देश भर के करोड़ो किसानों को लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत अभी तक 15 किस्त भेजी जा चुकी हैं. जिसके बाद किसान भाइयों को 16 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब किसानों का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. पीएम किसान योजना के तहत 16वीं किस्त 28 फरवरी को किसानों के खाते में भेजी जाएगी.


जो किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं उनके लिए eKYC कराना बेहद जरूरी है. eKYC ना होने की स्थिति में किसान लाभ से वंचित रह सकते हैं. अब किसान फेस ऑथेन्टिसेक्शन के तहत अपने पास के जन सेवा केंद्र जाकर आसानी से अपना eKYC करा सकते हैं.






डीबीटी के जरिए ट्रांसफर


बात दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का हस्तांतरण 28 फरवरी 2024 करेंगे. पीएम महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किसान निधि ट्रांसफर करेंगे. किसानों को यह किस्त DBT के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी. वहीं, पीएम मोदी ने बीते वर्ष 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से देश भर के 8.11 करोड़ किसानों के खाते में 15वीं किस्त हस्तांतरित की थी. उस समय 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इस योजना के तहत किसान भाइयों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसानों को ये रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं.






यहां मिलेगी मदद


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. किसान भाई ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. किसी भी तरह की समस्या का सामना करने पर किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. साथ ही वह 155261 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- कीवी की खेती कर किसान भाई हो सकते हैं मालामाल, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान