PM Kisan Yojana: जल्द आएगी पीएम किसान निधि की अगली किस्त, इस तरह चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. ऐसे में आप लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी उद्देश्य के साथ कुछ साल पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. योजना के जरिए किसान भाइयों को प्रत्येक साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. ये राशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजी जाती है. अभी तक किसानों को योजना के तहत 16 किस्त मिल चुकी हैं. अब किसान भाइयों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अलगी किस्त किसानों के खाते में मई माह के आखिरी सप्ताह में भेजी जा सकती है. ऐसे में किसान भाई सभी आवश्यक कार्य जरूर कर लें. यदि आपने अभी तक ekyc नहीं कराई है तो उसे तुरंत करा लें. अन्यथा आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बताते चलें कि ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी सेवा पीएम किसान पोर्टल पर मौजूद है. इसके अलावा आप बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी के लिए सीएससी केंद्र पर जा सकते हैं. अगर आपने सभी कार्य कर लिए हैं तो अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो दिये गए चरणों को अनुसरण करें।
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) April 8, 2024
अधिक जानकारी के लिए https://t.co/ri07Z6fltr पर विज़िट करें।#PMKisan #PMKisanSammanNidhi pic.twitter.com/gjtesLGYEB
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- लिस्ट में नाम देखने के लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक साइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब किसान भाई होमपेज पर 'लाभार्थी लिस्ट' के टैब पर क्लिक करें.
- फिर आप डिटेल्स सेलेक्ट करें जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.
- इसके बाद आपको रिपोर्ट टैब पर क्लिक कर दें.
- फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लाभार्थी लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- क्या घर पर उगा सकते हैं केसर? इस ट्रिक से हो सकता है संभव, फिर खरीदने की टेंशन खत्म