PM Kisan Yojana 17th Installment: देश भर के किसानों के लिए शानदार खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त जल्द जारी होने वाली है. पीएम किसान योजना की 17वीं क़िस्त जारी करने की डेट सामने आ चुकी है. योजना के तहत 17वीं किस्त अगले हफ्ते जारी हो जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते ये किस्त जारी करेंगे. किस्त 18 जून 2024 को जारी की जाएगी. इस बार 9.3 करोड़ किसान भाइयों को करीब 20 हजार करोड़ का वेतन ट्रांसफर किया जाएगा.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम है. योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. इस राशि का इस्तेमाल किसान भाई अपनी खेती में करते हैं. पीएम मोदी ने शपथ लेते ही सबसे पहले इस फाइल पर सिग्नेचर किए. जिसके बाद आप धनराशि हस्तांतरित की जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके किसान भाई यहां बताए गए तरीके के जरिए स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके पीएम किसान योजना के तहत दी गई लाभार्थी राशि का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थी की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
कैसे चेक करें स्टेटस
- स्टेप 1: किसान भाई सबसे पहले पीएम किसान के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर लॉगिन करें.
- स्टेप 3: अब मोबाइल पर योजना से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 5: फिर किसान भाई रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 6: अब किसान भाई सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 7: इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्या है एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कैसे करता है किसानों को बागवानी फसलों के उत्पादन के प्रति प्रोत्साहित