PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत सरकार द्वारा भी किसानों को खूब प्रोत्साहन दिया जाता है. भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है इनमें अलग-अलग कार्यों को लेकर अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. इसी में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को शुरू की थी.
इस योजना के तहत किसानों को. सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है. सरकार द्वारा 2000 रुपये की तीन किस्तों में यह पैसे दिए जाते हैं. अब तक इसकी कुल 16 किस्तेंं जारी की जा चुकी है. किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है. इस किस्त के पहले क्या किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में किसी तरह का बदलाव किया गया है. चलिए आपको बताते हैं.
नहीं बदल गया है कोई नियम
हमेशा जब किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आने को होती है. तब किसानों के मन में यह सवाल आता है. कहीं इस योजना को लेकर नियमों में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है. बता दें ऐसा नहीं है. जिन किसानों की केवाईसी पूरी है और जिनके आधार से उनके खाते लिंक है. जिन्होंने सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. उन किसानों को योजना का लाभ निरंतर मिलता रहेगा. सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली किस्त का लाभ भारत के तकरीबन 9 करोड़ किसानों को मिलेगा.
कब आएगी अगली किस्त?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जो आर्थिक राशि मिलती है उससे कई किसानों को बेहद लाभ पहुंचता है. इसीलिए बहुत से किसान इंतजार करते रहते हैं. फिलहाल किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है. 28 फरवरी 2024 को सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में इस योजना की 16वीं किस्त भेजी गई थी. अनुमान है कि योजना की 17वीं किस्त मैं के आखिर तक आ सकती है.
इस तरह चेक कर सकते हैं स्टेटस
कोई भी लाभार्थी किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक बेवसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
उसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा. फिर Get OTP क्लिक कर होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की स्टेटस आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: गांव में खाली पड़ी जमीन में मछली पालन करने के लिए क्या लेनी होती सरकार से परमिशन, ऐसे शुरू होगा बिजनेस