PM Kisan 13th Installment: इन किसानों को 2,000 नहीं... पूरे 4 हजार रुपये मिलेंगे, वजह ही कुछ ऐसी है!
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना के नए नियमों के मुताबिक जिन किसानों ने हाल ही में ई-केवाईसी करवाई है, उन्हें 13वीं किस्त के साथ अटकी हुई 12वीं किस्त के भी 2,000 रुपये मिल जाएंगे.
PM Kisan Money Check: किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये का सहायतानुदान दिया जाता है. ये धनराशि हर 4 महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये की किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. अभी तक किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं, जो अभी तक 12वीं किस्त का लाभ नहीं ले पाए हैं. पीएम किसान योजना में हुए बदलाव ही इसका प्रमुख कारण हैं. दरअसल पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर करने के बाद सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया था, लेकिन लाखों किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई और 12वीं किस्त का पैसा अटक गया.
यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी सत्यापन करवाया है तो आगामी किस्त के साथ पुरानी अटकी हुई 12वीं किस्त के भी 2,000 रुपये मिल जाएंगे. इस तरह कुछ लाभार्थियों को इस बार 4,000 रुपये की सहायता राशि मिलने वाली है.
तुरंत करवाएं ई-केवाईसी
इधर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी हो रही है. वहीं कई किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं करवाया है. इसका खामियाजा यह होगा कि सरकार तक किसान की सही पहचान नहीं पहुंच पाएगी. किसानों की इस गलती के कारण 12वीं किस्त का पैसा तो अटका ही, अब 13वीं किस्त भी कैंसिल हो सकती है. इस समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाने की सलाह दी जा रही है.
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां दाईं ओर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Ekyc के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- किसान अपना आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करवाएं.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, जिसे वेबसाइट पर दर्ज करें.
- इस तरह आसान प्रोसेस के जरिए आप चंद मिनटों में अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
4 करोड़ किसानों को नहीं मिली थी 12वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8 करोड़ लाभार्थियों के खाते में ही 12वीं किस्त के 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जबकि इस स्कीम में 12 करोड़ किसान पंजीकृत हैं. आसान शब्दों में 4 करोड़ किसानों को 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया.
इनमें से कुछ किसानों की पहचान गैर-लाभार्थी/अपात्र के तौर पर की गई, जो गलत तरीके से 2000 रुपये की किस्तों का लाभ ले रहे थे तो भूमि रिकार्ड सत्यापन और ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा ना करने के कारण भी लाखों किसानों का पैसा अटका.
जानकारी के लिए बता दें कि 17 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी. अब नए रुझानों से उम्मीद की जा रही है कि आगामी किस्त अधिक से अधिक लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें:- आज दोपहर में इतने बजे आपके खाते में आ जाएगी 13वीं किस्त, मैसेज देखते रहें