(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Kisan Yojana: 13वीं किस्त से पहले नियमों में बड़ा बदलाव, अब से 4 पैरामीटर की तर्ज पर ही किसानों को मिलेंगे 2,000 रुपये
PM Kisan: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी अपडेट है. कृषि मंत्रालय ने नियमों को बदलते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. 4 पैरामीटर पर खरा उतरने वाले किसानों को ही 13वीं किस्त के 2,000 रुपये मिलेंगे.
PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्तें पाने वाले लाभार्थी किसानों के लिए एक नया अपडेट जारी हुआ है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जिन्हें लाभार्थी किसानों को मानना अनिवार्य है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने सभी जिलाधिकारियों, जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों और सभी कृषि उप निदेशकों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. डेडलाइन 31 जनवरी रखी गई है. अब यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी बने रहना चाहते हैं तो ई-केवाईसी, बैंक खाते की आधार सीडिंग, लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन जैसे तमाम औपचारिकताओं को 10 दिन के अंदर पूरा कर लें.
सरकार ने जारी किए निर्देश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी हैं. अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को इन 4 नियमों का पालन करना होगा. इसी आधार पर निर्धारित किया जाएगा कि किसान के खाते में 13वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाने है या नहीं.
रिपोर्ट की मानें तो यूपी के करीब 1.48 करोड़ किसानों ने ई-केवाईसी करवा ली है. 65 लाख किसानों ने भूआलेखों का सत्यापन करवा लिया है.1.64 करोड़ किसानों ने बैंक खाते की आधार सीडिंग करवा ली है, लेकिन अभी भी बड़ी तादात में लाभार्थी किसानों ने इनमें से कोई भी काम पूरा नहीं किया है.
पीएम किसान की 13वीं किस्त के 4 पैरामीटर
आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो 31 जनवरी तक इन 4 कामों को पूरा कर लें. इन कामों को पूरा करने के बाद ही आपका नाम 13वीं किस्त पाने वाले किसानों की सूची में शामिल किया जाएगा.
भूआलेखों का सत्यापन- पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन ही होनी चाहिए. इसकी जांच के लिए जमीन के कागजों की जांच करवानी होगी. कागजों पर लिखा होना चाहिए कि लाभार्थी किसान ही जमीन का मालिक है. कागजों की जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसान की जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करेंगे. यदि सब कुछ कागजों के मुताबिक रहा तो आपका नाम लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा.
ई-केवाईसी करवाएं- पिछले कुछ महीनों में लाखों लोगों ने गलत तरीके पीएम किसान का पैसा उठाया है. इन किसानों को ना सिर्फ नोटिस जारी किए गए हैं, बल्कि पैसों की वसूली भी की जा रही है. पीएम किसान के 2,000 लेने वाला किसान योग्य है भी या नहीं, इसकी जांच के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. आप चाहें तो pmkisan.gov.in पर जाकर सेल्फ ई-केवाईसी कर सकते हैं या फिर ई मित्र केंद्र की मदद से अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं.
सरकार की ओर से बार-बार किसानों को निर्देश जारी करके बैंक खाते को आधार से लिंक करवाने को कहा जा रहा है. इससे किसानों की डीटेल सरकार तक पहुंच जाती है और पीएम किसान के साथ-साथ दूसरी अनुदान, बीमा, लोन योजनाओं का लाभ लेना आसान हो जाता है. इस प्रक्रिया को पूरा करने से सरकारी सब्सिडी का पैसा भी समय से खाते में आने लगता है. इसके लिए अपने बैंक खाते को राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI) से भी जोड़ सकते हैं.
यहां करें संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा लेने में परेशानी हो रही है या किसान अपना वेरिफिकेशन करवाने में असमर्थ हैं तो सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं. किसानों के लिए ई-मेल आईडी भी जारी की गई है, pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या लिखकर मेल भी कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- किसानों के लिए 'बिजली बनाओ-पैसा कमाओ' स्कीम, जो खर्चा होगा, उस पर 90% सब्सिडी भी मिलेगी