PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की राशि आर्थिक संबल के तौर पर भेजी जाती है. 2 हेक्टेयर या इससे कम जमीन वाले किसानों को ही पीएम किसान योजना में शामिल किया गया है. देश के करोड़ों किसान इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं, इसलिए यह सुर्खियों  में भी बनी रहती है. इस स्कीम के तहत दो-दो हजार रुपये की 12 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं और किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.


पहले 13वीं किस्त जनवरी में जारी होनी थी, लेकिन योजना में चल रहे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के कारण अब इसे 18 फरवरी तक जारी करने का अुमान है. दरअसल, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के जरिए गैर लाभार्थी किसानों को चिन्हित करके सूची से बाहर किया जा रहा है.


इसमें तकनीकी खामियों के कारण कई योग्य किसानों के नाम पीएम किसान के लाभार्थी सूची से बाहर होने की खबरें आई हैं. यदि ऐसी परिस्थिति हो तो किसान को क्या करना चाहिए और कैसे पता करें कि किसान पीएम किसान के 13वीं किस्त के लिए किसान पात्र है भी या नहीं.


किन किसानों को मिलेगी 13वीं किस्त?
पीएम किसान योजना के तहत 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन वाले छोटे किसानों को ही 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिससे वह अपने छोटे-मोटे खर्चे को निपटा सके. पिछले दिनों सरकार ने ईकेवाईसी (PM Kisan Ekyc) और लैंड रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य कर दिया है.


पीएम किसान की 13वीं किस्त लेने के लिए दोनों वेरिफिकेशन पूरे करना अनिवार्य है. इसके लिए राज्य सरकारें लगातार नोटिफिकेशन जारी कर रही हैं और किसानों को जागरूक किया जा रहा हैं. गांव-गांव अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी योग्य किसान का नाम सूची से बाहर ना हो और समय पर आर्थिक अनुदान की राशि का लाभ मिलता रहे.


कैसे पता करें पीएम किसान के लाभार्थी हैं या नहीं?
यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह आवश्यक है कि समय-समय पर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करते रहें और अपनी पात्रता का स्टेटस जांच कर रहे. इसके लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर स्टेटस चेक कर बेनिफिशियरी लिस्ट को ऑप्शन भी दिया गया है.


यह काम सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से भी कर सकते हैं. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है, जिसके बाद स्क्रीन पर किसान के लाभार्थी स्टेटस की जानकारी खुल जाती है.


नाम काटने पर क्या करें किसान?
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं. सरकार की सभी नियम और शर्तों का पालन किया है, लेकिन किसी खामी की वजह से आपका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है तो यह आवश्यक है कि अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करें, ताकि समय से गलती को सुधारा जा सके और नाम काटने का कारण पता लगाया जा सके.


इस समस्या से बचने के लिए बेहतर रहेगा कि किसान अपना बैंक खाता नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम आदि की डिटेल पूरी चेक कर लें. अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन कर सकते हैं.



  • पीएम किसान (PM Kisan Helpline Number): 155261

  • पीएम किसान (PM Kisan Toll Free Number): 18001155266

  • पीएम किसान (PM Kisan New Helpline): 011-24300606, 0120-6025109

  • पीएम किसान (PM Kisan Land Line Number): 011-23381092, 23382401

  • पीएम किसान (PM Kisan E-mail ID): pmkisan-ict@gov.in


यह भी पढ़ें:- कब खत्म होगा अगली किस्त का इंतजार? फरवरी में इस दिन खाते में आ सकते हैं पैसे!