PM Kisan 16th Installment: सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनके जरिए किसानों को लाभ दिया जाता है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम में से है. अभी तक किसान भाइयों को 15 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं.


किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत साल में 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं. योजना के तहत किसान भाइयों को दो-दो हजार रुपये की तीन क़िस्त दी जाती हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई ekyc जरूर करें.  साथ ही किसान भाई अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें. इसके अलावा किसान भाई आधार सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प एक्टिव रखें. साथ ही किसान भाई पीएम किसान पोर्टल में 'KNOW YOUR STATUS' मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग चेक कर सकते हैं.






फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए करा सकते हैं ई-केवाईसी


किसान भाई पीएम किसान मोबाइल एप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं. पीएम किसान मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. किसान सीएससी के जरिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं. किसान भाई ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके लिए आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरा का इस्तेमाल कर के अपना फोटो देना होगा. इसके बाद आपकी पहचान जांची जाएगी.


यह भी पढ़ें- पान की खेती के लिए किसान भाइयों को सरकार दे रही तगड़ी सब्सिडी, ऐसे उठा सकते हैं फायदा