PM Kisan Samman Nidhi Yojna: ई-KYC करा लीजिए, नहीं तो अटक सकती हैं लाखों किसानों की किस्त
PM Kisan News: योगी सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि हर हाल में पात्र किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाए. यदि अपात्र को योजना का लाभ मिलता है संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![PM Kisan Samman Nidhi Yojna: ई-KYC करा लीजिए, नहीं तो अटक सकती हैं लाखों किसानों की किस्त PM Kisan Samman Nidhi Yojana eKYC deadline PM Kisan Samman Nidhi Yojna: ई-KYC करा लीजिए, नहीं तो अटक सकती हैं लाखों किसानों की किस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/12a8fe78c887ef6ddf6edec6903f13e41658295565_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Kisan Yojana 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सभी किस्तों का किसान बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर 4 महीने में 2 हजार रुपये की किस्त सीधे किसान के खाते में पहुंच जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा भी सामने आया है. दरअसल, योजना केवल गरीब किसानों के लिए थी, लेकिन फर्जी तरीके से अफसरों से सांठ-गांठ करके अमीर और समृद्ध किसानों ने भी योजना (PM Kisan Update 2022) का बेनिफिट लेना शुरू कर दिया. इसकी ढेरों शिकायतें सरकार तक पहुंची. अब ऐसे किसानों को योजना से हटाने के लिए ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC Deadline) शुरू की है. किसानों के लिए E-KYC Deadline की डेडलाइन पहले 31 अगस्त, 2022 थी लेकिन जिन किसानों ने E-KYC नहीं कराई है, वो अब भी इसे पूरा कर सकते हैं.
लाखों किसानों की नहीं हुई eKYC
उत्तर प्रदेश में करीब 2.3 करोड़ किसान योजना का लाभ ले रहे थे. प्रदेश सरकार(state government) ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ईकेवाईसी कराने पर जोर दिया. करीब 90 लाख किसान ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं. ऐसे किसानों हर जिले में कृषि विभाग खोज रहा है. योगी सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि हर हाल में पात्र किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाए. यदि अपात्र को योजना का लाभ मिलता है संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में बात करते हुए बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक डिपिन कुमार ने कहा कि अभी भी अगर किसान ई-केवाईसी करा लें तो उनके पैसे आ सकते हैं.
पिछले साल 9 अगस्त को आ गई थी किस्त
पिछले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 9 अगस्त को किस्त आ गई थी. इस साल 19 सितंबर हो गया है, लेकिन किसानों को 12 वीं किस्त अब तक नहीं मिली है. ऐसे में किसान परेशान हैं. हालांकि सरकारी अधिकारियों (government officers) का कहना है कि योजना में आ रही गड़बड़ियों को देखते हुए ही ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है. पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अभी भी किसान ई-केवाईसी करा सकते हैं. ई-केवाईसी होने के बाद सरकार स्तर से वैरिफाई होगा और किसान के खाते में दोबारा किस्त पहुंचनी शुरू हो जाएगी. वेरिफिकेशन के कारण ही पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment Date) में थोड़ी देर हो रही है.
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 2022) का मकसद गरीब किसानों की आर्थिक मदद करना है. केंद्र सरकार की ओर से दिए फॉर्मेट पर किसान की आय, संपत्ति आदि का विवरण भरा जाता है. कृषि विभाग में किसान का बैंक खाते व अन्य जानकारी दी जाती है. वेरिफिकेशन कंप्लीट होने पर किसान के खाते में साल में तीन बार (4 महीने में एक बार) 2 हजार रुपये आते हैं.
इसे भी पढ़ें:-
Subsidy Offer: दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, ये खेती करने के लिये 35,250 रुपये देगी सरकार
Subsidy Offer: ड्रैगन फ्रूट की खेती में है बढ़िया मुनाफा, किसानों को 50,000 रुपये सब्सिडी देगी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)