PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी के लिए सिर्फ 8 दिन हैं बाकी! फटाफट कर लें ये काम वर्ना पैसे नहीं मिलेंगे
PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. 15 दिसंबर डेडलाइन है. इससे पहले ही किसान ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवा लें. इसकी पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है.
PM Kisan eKYC Verification: केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है. 17 अक्टूबर 2022 को 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 16 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है. अभी भी कई किसान हैं, जिन्हें 12 वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिले है. इन किसानों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाने की हिदायत दी जा रही है. ये प्रोसेस पूरा करते ही सरकार किसानों के खाते में पैसा रिलीज कर देगी. ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाने के लिए 15 दिसंबर लास्ट डेडलाइन रखी गई है. ऐसा करने पर हमेशा के लिए पीएम किसान योजना से बाहर हो सकते हैं. आज के अपने आर्टिकल में जानें इस काम को करने का सबसे आसानी तरीका.
क्या है ई-केवाईसी वेरिफिकेशन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के किसान चाहें तो खुद भी ई-केवाईसी वेरिफिकेशन कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन प्रोसेस नहीं जानते तो ई-मित्र केंद्र, वसुधा केंद्र, प्रज्ञा केंद्र और सीएससी सेंटर पर जाकर भी आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवा सकते हैं. बता दें कि ई- केवाईसी का फुल फॉर्म है नो यॉर कस्टूमर (Know Your Customer) यानी अपने ग्राहक की पहचान. ये काम करने से सरकार को अपने लाभार्थी किसानों की जानकारी रहेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना और भी आसान हो जाएगा.
कैसे करवाएं ई-केवाईसी
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर Farmer's Corner के सेक्शन में eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नया वेब पेज खुलने पर किसान को अपना आधार नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करना होगा.
- बता दें कि OTP का SMS किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
- फोन पर मिले OTP को दर्ज करते ही सिर्फ 5 मिनट के अंदर ई-केवाईसी वेरिफिकेशन को पूरा कर सकते हैं.
यहां कॉल करके पाएं समाधान
अकसर ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के बावजूद किसान के खाते में 2,000 रुपये की किस्तें समय पर नहीं पहुंच पातीं. इन किसानों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने पीएम किसान हेल्प डेस्क चालू की है. किसान चाहें तो अपनी समस्या pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर सकते हैं या नीचे दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं.
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606 या 155261
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
- पीएम किसान न्यू हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए Helpline- 0120-6025109 पर भी कॉल कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: यहां सिर्फ 1 रुपये में ई-केवाईसी करवा सकते हैं किसान, बदले में 3500 रुपये दे रही सरकार