PM Kisan Samman Nidhi Scheme: देशभर के किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है. जिनमें से सबसे प्रमुख योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है. यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजना है. जिसका लाभ पाने के लिए किसान भाई आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके जिन किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराई है. वह किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से आज ही इस प्रक्रिया को पूरी कर लें.
क्या है योजना?
भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) एक किसान कल्याण योजना है. भारत के सभी छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की तीन किस्तों में धन मिलता है. 24 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को शुरू किया था. किसानों की आय और जीवन स्तर में सुधार करना इस योजना का लक्ष्य है. इस योजना के तहत किसान भाइयों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में धनराशि साल भर में भेजी जाती है.
कैसे मिलता है लाभ?
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है.
कौन सी किस्त का है इंतजार?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक किसानों को 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. जो उनके बैंक खातों में 15 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे पीएम नरेंद्र मोदी हस्तांतरित करेंगे. इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी DBT स्कीम भी कहा जाता है. विश्व की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देश के किसानों को आर्थिक बल मिल रहा है.