PM Kisan Money Return: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी कृषि योजना है. इस स्कीम के तहत अभी तक करोड़ों किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है. पीएम किसान योजना की 12वीं के ₹2000 करीब 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए, हालांकि 11वीं किस्त तक करीब 11 करोड़ किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे थे, लेकिन योजना में बढ़ती धोखाधड़ी के मामलों को लेकर सरकार ने काफी सख्त रुख अपनाया है. इस योजना से करीब 1.86 करोड़ किसानों को बाहर कर दिया गया है. अभी भी कई किसान ऐसे हैं, जो पीएम किसान योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं. इन अपात्र किसानों की खोज के लिए सरकार ने ईकेवाईसी और लैंड सेटिंग को अनिवार्य कर दिया है.


यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही किसानों को 13वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस बीच अभी भी कई किसान ऐसे भी हैं जो गलत तरीके से पीएम किसान योजना की किस्तों का लाभ ले रहे हैं. इन किसानों को जल्द से जल्द पैसा वापस करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए सरकार ने पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही ऑप्शन दिया है. आइए जानते हैं इस पूरे प्रोसेस के बारे में विस्तार से 


अपनाएं ये आसान रास्ता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लगातार किसानों की छंटनी की जा रही . आपने भी गलत तरीके से पीएम किसान का पैसा लिया है तो अभी भी देर नहीं हुई है. कानूनी कार्यवाही से पहले ही आप सरकार का पैसा वापस लौटा सकते हैं. इसके लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.



  • होम पेज पर दाईं तरफ Farmer's Corner का पूरा सेक्शन बनाया हुआ है, जो मुख्य रूप से किसानों के लिए ही है. 

  • इस सेक्शन में Refund Online का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करना है.

  • यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर, 10 अंकों का मोबाइल नंबर और अपनी बैंक खाता संख्या भी दर्ज करवाएं.

  • इसके बाद Captcha Code दर्ज करें और Get Data के बटन पर क्लिक कर दें

  • अगर आपकी स्क्रीन पर रिफंड का अमाउंट दिख रहा है तो आपको पैसे लौटाने होंगे.

  • अगर स्क्रीन पर 'You are not eligible for any refund Amount' दिख रहा है तो आपको पैसा नहीं लौटाना होगा.


कहां लौटाएं पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र किसान घोषित हो चुके किसानों को पुराना पैसा लौटाने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में भी संपर्क करना होगा.



  • इसके अलावा राज्य सरकारों ने भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पैसा लौटाने के लिए अकाउंट नंबर साझा किए हैं.

  • अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.


चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची भी लगातार अपडेट की जा रही है. इसमें अपना नाम चेक करते रहें. 



  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

  • होमपेज पर दाईं तरफ Farmer's Corner के सेक्शन में जाएं.

  • यहां Beneficiary Status के विकल्प पर आप क्लिक करें

  • नए वेब पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और Get Data पर क्लिक करें. 

  • अब स्कीन पर आप अपनी पात्रता की जानकारी ले सकते हैं.

  • अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- क्या है लैंड सीडिंग, जिसकी वजह से कई लोगों के खाते में नहीं आए पैसे! आप भी कर लें पूरा