PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Registration Steps: सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है. ये राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में भेजी जाती है. अब तक योजना के तहत 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं.
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे. जो किसान भाई इस योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं वह यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से तुरंत पीएम किसान योजना से जुड़ सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Registration Steps: यहां करें संपर्क
किसान भाइयों को पीएम किसान योजना 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था. जो कि अब उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होने जा रही है. अगर किसी किसान भाई को योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए तो वह pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Registration Steps: इन स्टेप्स को फॉलो करें किसान भाई
- स्टेप 1: सबसे पहले किसान ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद किसान भाई अपनी भाषा चुनें.
- स्टेप 4: अब आप क्षेत्र का विकल्प चुनें।
- स्टेप 5: फिर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें.
- स्टेप 6: अब अपने आधार नंबर, फोन नंबर और राज्य को सेलेक्ट करें.
- स्टेप 7: इसके बाद अपनी जमीन का विवरण भरें.
- स्टेप 8: फिर जमीन से जुड़े दस्तावेज अपलोड करके सेव करें.
- स्टेप 9: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ओटीपी पर जाकर फॉर्म सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: आ गई तारीख इस दिन जारी की जाएगी 15वीं किस्त, इतने करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ