PM Kisan Samman Nidhi: इस बजट से किसानों को बड़ी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि बढ़ाई जा सकती है. मीडिया में भी इस तरह की खबरें आना शुरू हो गई थीं. किसान भी खुश थे कि संभावना है कि उन्हें सालाना धनराशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये मिल सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट पेश किया. किसान टकटकी लगाए बजट की ओर देखते रहे. लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि की मामले में उन्हें निराशा ही हाथ लगी. किसानों के लिए परेशान करने वाली बात यह भी है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच गई हैं. लेकिन जनवरी गुजरने के बावजूद 13 वीं किस्त खाते में नहीं पहुंची है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बजट में किसानों को खुश करने वाली खबर नहीं है.
निधि को लेकर 5 सालों में सबसे कम बजट आवंटित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका किसानों पर आर्थिक प्रभाव है. मगर देश में इस योजना का राजनीतिक प्रभाव भी है. पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाने का किसान इंतजार कर रहे थे. लेकिन किसानों को इस मामले में बजट से निराशा ही हाथ लगी है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जो बजट पेश किया है. वह केवल 60 हजार करोड़ रुपये ही है. विशेष बात यह है कि पिछले 5 सालों में योजना के अंतर्गत जो बजट जारी किया है. 5 सालों में सबसे कम है.
पिछले साल के सापेक्ष 8 हजार करोड़ घटाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार पिछले कुछ सालों में पीएम किसान सम्मान निधि का बजट लगातार घटा रही है. वर्ष 2022-23 में वर्ष 2022-23 के लिए 68000 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया गया था. वहीं इस बार यह 60 हजार करोड़ ही है. यह पिछले साल की तुलना में करीब 13 प्रतिशत कम है. वहीं, वर्ष वर्ष 2021-22 में, पीएम-किसान के लिए 66,825 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
किसानों को सालाना मिलते हैं 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान योजना आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को ध्यान में रखकर शुरू की गई. इस योजना का मकसद गरीब किसानों की आर्थिक मदद करना है. योजना के तहत केंद्र सरकार सालाना किसानों के खाते में 6 हजार रुपये भेजती है. हर चार महीने में 2 हजार रुपये किसानों के खाते में भेज दिए जाते हैं. इस साल ऐसी चर्चाएं थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त 3 से बढ़ाकर 4 क जा सकती हैं. इस तरह किसानों को 6 हजार के बजाय 8 हजार रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे. हालांकि अब बजट जारी होने के बाद किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- खेती के लिए बनवाना है फार्म पोंड या डिग्गी? तो सरकार देगी इतने हजार का अनुदान, आसान होगा काम