PM Kisan Verification: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12किस्तें किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं. कई किसानों को अभी भी 11वीं और 12वीं किस्तें नहीं मिल पाई हैं. इन किसानों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी और अपने भूमि रिकॉर्ड्स अपडेट करवाने के कहा जा रहा है. इस बीच ई-केवाईसी के लिए 31 दिसंबर तक की डेडलाइन घोषित कर दी है. इस तारीख तक किसान किसी भी हाल में ई-केवाईसी वेरिफिकेशन (PM Kisan E-KYC) करवा लें, वर्ना 13वीं किस्त पाने में समस्या हो सकती है.
इस मामले में राजस्थान में पीएम किसान के नोडल अधिकारी मेघराज सिंग ने मीडिया को बताया कि पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी किसानों के लिए 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है, जो किसान ई-केवाई से छूट जाएंगे उन्हें 13वीं किस्त के 2,000 रुपये प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है. इस काम को जल्द से जल्द निपटाने के लिए ई-मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर में संपर्क करने की भी हिदायत भी दी जा रही है.
15 रुपये में करवाएं ई-केवाईसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी ई-मित्र केंद्रों (E-Mitra) में आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाने की ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए 15 रुपये का शुल्क देना होगा. बता दें कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया सिर्फ 13वीं किस्त पाने के लिए ही अनिवार्य नहीं है, बल्कि तमाम सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए इन दिनों ई-केवाईसी के आधार पर ही काम होता है. अकसर देखा जाता है कि जिन किसानों को इस प्रोसेस के बारे में नहीं पता होता, वे तमाम योजनाओं का लाभ लेने से चूक जाते हैं. ऐसा कुछ अब पीएम किसान योजना में ना हो इसके लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाएं और लाभार्थी सूची में अपना नाम चैक करें.
हेल्पलाइन नंबर पर करें बात
अगर ई-केवाईसी के बावजूद किसानों को 2,000 रुपये नहीं मिलें तो पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर-155261 पर कॉल करके भी स्टेटस जान सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर खास पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के लिए जारी किया गया है.
अपना स्टेटस चैक करें किसान
पीएम किसान योजना के तहत देशभर लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन चल रहा है. किसान भी ई-केवाईसी की प्रोसो को पूरा करने में जुटे हैं, इसलिए लाभार्थी सूची भी अपडेट की जा रही है. इस बीच अच्छा रहेगा यदि किसान अपनी स्टेटस चेक करते रहें. इस काम के लिए नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दाईं ओर Farmer's Corner के सेक्शन में जाएं.
- यहां Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नया वेब पेज खुलते ही किसान अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं.
- इसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करें.
अब नया पेज लोड होते ही PM Kisan Status Check कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- मात्र एक एकड़ खेती से जबरदस्त मुनाफा देंगी नए जमाने की ये 5 फसलें, विदेशों में भी मचायी धूम