प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त के लिए किसान परेशान हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आ जाएगी. हालांकि, आधिकारिक रूप से अब तक कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन खबरों की मानें तो 10 जून से पहले पहले देश के सभी किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त आ जाएगी. हालांकि, कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनके अकाउंट में अभी 13वीं किस्त भी नहीं आई है, ऐसे में अगर ये किसान अपनी तकनीकी समस्या को जल्द हल नहीं कराते हैं तो 14वीं किस्त भी इनके अकाउंट में नहीं आ पाएगी.


किन लोगों के पैसे अटक रहे हैं


अब सवाल उठता है कि ऐसे कौन से किसान हैं, जिनके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की किस्तें नहीं पहुंच पा रही हैं. दरअसल, देश भर में ऐसे कई किसान हैं. इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है, वो कुछ हद तक ये हो सकती हैं.


पहले नंबर पर ई-केवाईसी


कई किसान भाई ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे में अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो पूरे चांस हैं कि इसी की वजह से आपके खाते में पीएम किसान योजना के पैसे नहीं आ रहे हैं. सरकार ने ऐसे किसानों की मदद के लिए देश भर में कई सीएससी सेंटर खोले हैं, आप यहां जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं. या फिर अगर आप चाहें तो pmkisan.gov.in पर जाकर खुद भी अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं.


आधार कार्ड से भी रुक सकता है मामला


पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त अगर आपको नहीं मिल रही है तो इसके पीछे आधार कार्ड भी एक वजह हो सकती है. दरअसल, जब आप इस योजना के तहत किस्त के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको आधार कार्ड में दी गई अपनी सभी जानकारी को सही सही भरना होता है. कुछ किसान इसी में गलती कर देते हैं और इसकी वजह से उनकी किस्त रुक जाती है. आप जब भी पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई करें, ध्यान रखें की आवेदन के समय मांगी गई जानकारी एक दम सही सही भरी जाए.


ये भी पढ़ें: अन्न की बर्बादी रोकने के लिए सरकार ला रही ये मास्टर फार्मूला, बढ़ जाएगी किसानों की इनकम