प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त को लेकर किसान परेशान हैं. सोशल मीडिया पर काफी समय से आवाज उठ रही है कि 14वीं किस्त जल्द जारी की जाए. हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया में छपी खबरों की मानें तो पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 15 जुलाई के बाद आ सकती है. इसलिए अगर भी अपनी 14वीं किस्त का इंतजरा कर रहे हैं तो आपका इंतजार बस खत्म होने वाला है.
13वीं किस्त कब आई थी?
आपको बता दें इससे पहले किसानों के खाते में 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को आई थी. इस किस्त खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी. दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ये पैसा मोदी सरकार 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जारी करती है. हालांकि, 14वीं किस्त को लेकर किसान अब परेशान हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा भी तेज हो गई है.
इन लोगों का रुक सकता है पैसा?
इस बार कई लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त नहीं मिलेगी. दरअसल, ये वो लोग हैं जिनकी अभी तक 13वीं किस्त भी नहीं आई है या फिर उनका अब तक ई-केवाईसी भी नहीं हुआ है. इसके साथ ही अगर किसी के आधार कार्ड में कोई गलती है तो भी उसकी 14वीं किस्त रुक सकती है. इसलिए अगर आपकी ई-केवाईसी नहीं हुई है तो उसे तुरंत करा लें. वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक अकाउंट में गड़बड़ी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे समय पर नहीं आ पा रहे हैं. इसलिए जिन लोगों को भी इसका इंतजार है वो अपने अकाउंट को हर तरह से दुरुस्त कर लें.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों को मिला एक नए किस्म का कटहल, जानिए किसानों को कैसे होगा इसका फायदा