PM Kisan Yojana: देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम में शामिल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश भर के करोड़ो किसानों को मिल रहा है. अभी तक किसानों को इस योजना के तहत 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. जिसे बढ़ाने की बात पिछले दिनों सामने आई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एलान किया था कि राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने पर पीएम किसान योजना के लाभार्थी को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे.


अभी तक पीएम किसान योजना के जरिए किसान भाइयों को 6 हजार रुपये दिए जाते थे. इस योजना के तहत किसान भाइयों को तीन किसानों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. ये क़िस्त हर चार माह बाद भेजी जाती है. किसानों को 16 वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है. योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई आवेदन पत्र ठीक ढंग से भरें. साथ ही किसान भाई ई-केवाईसी जरूर करा लें.


किन राज्यों किसानों को मिल सकता है लाभ?



  • गुजरात

  • छत्तीसगढ़

  • झारखंड

  • राजस्थान


कैसे करें ई-केवाईसी



  • पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

  • यहां होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर का विकल्प और ई-केवाईसी का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करना चाहिए.

  • ऐसा करते ही आपके सामने ओटीपी पर आधारित एक बॉक्स खुल जाएगा.

  • आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.

  • बाद में आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा.

  • इसके बाद आपको नीचे OTP का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा.

  • ऐसा करने पर आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

  • आपको वेबसाइट के बॉक्स में यह ओटीपी नंबर डालकर सबमिट करना होगा.

  • आपने यहां दी गई संख्या पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

  • ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- Kitchen Garden: अभी है आलू उगने का मौसम, घर पर लगा लें, खरीदने का झंझट ही खत्म