Uttar Pradesh Became No.1 with Highest Beneficiaries: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को छोटे किसानों  (Small Indian Farmers) के सम्मान की योजना कहते हैं, जिसके तहत हर साल लाभार्थी किसानों (PM Kisan Beneficiaries) के खाते में 6,000 रुपये का बैंक ट्रांसफर किया जाता है. फिलहाल, देशभर के किसान इस योजना की 12वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिये कृषि मंत्रालय ने लाभार्थी किसानों के लिये केवाईसी (KYC for PM Kisan) की प्रक्रिया को भी अनिवार्य कर दिया है. 


इसके अलावा, कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers' Welfare) ने योजना से जुड़े ताजा आंकड़े जारी किये हैं, जिसके तहत पीएम किसान (PM Kisan) की 11वीं किश्त के जरिये किसानों के बैंक खातों में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. पीएम किसान योजना से लाभ लेने वाले किसानों की सूची में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसान सबसे आगे हैं. 


उत्तर प्रदेश के किसानों ने बनाया रिकॉर्ड (PM Kisan Beneficiary in Uttar Pradesh) 
रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य की सबसे ज्यादा सक्रियता दर्ज हुई है, जिसके तहत अकेले इस राज्य के किसानों को कुल सहायता राशि की एक चौथाई रकम यानी 48, 011 करोड़ रुपये की राशि का लाभ लिया है. इस प्रकार सबसे ज्यादा लाभार्थी होने के कारण पीएम किसान की सूची में यूपी नंबर 1 पर पहुंच गया है. यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से कुल 2,82,95,222 किसानों को सीधा लाभ मिला है.


सख्त हुये पीएम किसान के नियम (Compulsory KYC for PM Kisan In UP)
पिछले दिनों पीएम किसान योजना की 11वीं किश्त से जुड़ी अवैध गतिविधियां काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं. यहां पीएम किसान योजना की पात्रता से बाहर हो चुके किसानों के खाते में भी पीएम किसान की धनराशि ट्रांसफर की जा रही थी. इस घटना पर सख्ती बरतते हुये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑडिट भी करवाया गया, जिसके बाद अवैध लाभार्थियों से सम्मान राशि की वापसी करवाई जा रही है. इतना ही नहीं, राज्य में पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के लिये 31 जुलाई तक केवाईसी की प्रक्रिया को भी अनिवार्य कर दिया गया है. इससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार को पीएम किसान के लाभार्थियों का रिकॉर्ड रखने में भी आसानी होगी.


ये राज्य भी पीएम किसान की सूची में आगे रहे (Pm Kisan's Highest Beneficiary States)
जहां पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की सहायता राशि का लाभ लेने में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के किसानों ने पहले नंबर पर आकर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (PM Kisan Maharashtra), तीसरे नंबर पर राजस्थान (PM Kisan Rajasthan), चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश (PM Kisan Madhya Pradesh) और पांचवे नबंर पर बिहार (PM Kisan Bihar) के लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सबसे ज्यादा रकम ट्रांसफर की गई. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


PM Kisan eKYC Deadline: सिर्फ 5 दिन बाकी, कीमती समय न गवायें किसान, जल्द से जल्द करें ये जरूरी काम


PM Kisan Updates: पीएम किसान की लिस्ट से कहीं बाहर न हो जाये आपका भी नाम, इस तरह क्रॉस चैक करें लाभार्थी किसान