Kisan Sammelan: भारतीय कृषि ने अभी तक कई सफलता हासिल की है. स्वदेशी तकनीकों के दम पर आज किसान और देश के युवा नई कहानी लिख रहे हैं. इन सभी को अब एक ही मंच से जोड़ा जा रहा है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Agriculture Ministry) की ओर से 17-18 अक्टूबर को एग्री स्टार्ट अप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन (Agri Start Up Conclave) आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली स्थित आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के मेला ग्रांउड (Pusa Mela Ground) पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
इस कार्यक्रम की थीम 'कृषि का बदलता स्वरूप और तकनीक' रखी गई है, जिसमें किसानों को वैज्ञानिक खेती (Scientif Farming) के साथ-साथ नई कृषि तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. इतना ही नहीं, किसानों को खेती के साथ-साथ कृषि स्टार्ट अप (Krishi Start Up) से जुड़ने के लिये प्रेरित किया जायेगा. इस बीच पीएम मोदी बातचीत करेंगे और किसानों को खेती के साथ-साथ उद्यम से जोड़ने के लिये हौसला अफजाई करेंगे.
किसानों के लिये बड़ा मंच
पूसा मेला ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में 15,000 से ज्यादा किसान और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के साथ-साथ 500 कृषि-स्टार्टअप भी शामिल होंगे. साथ ही कृषि अधिकारी, कृषि नीति निर्माता, कृषि उद्योग के दिग्गज, कृषि वैज्ञानिक और कृषि शिक्षाविद भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे. ये मंच ना सिर्फ किसानों को कुछ नया सीखने के लिये प्रेरित करेगा, बल्कि कृषि विशेषज्ञ भी मिलकर अपने विचारों को साझा करेंगे, जिससे खेती की चुनौतियों का हल और खेती में भविष्य के अवसरों को खोजा जायेगा.
इस कार्यक्रम के जरिये किसान कृषि स्टार्ट से जुड़ने के लिये तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर पायेंगे. इस कार्यक्रम में किसानों को तमाम कृषि योजनाओं से जुड़ने और कृषि उपकरणों के फायदे भी समझाये जायेंगे. वहीं दूसरा दिन पूरी तरह कृषि तकनीकों से जुड़ा होगा, जहां कृषि स्टार्ट से प्रेरणा लेने और अपनी कहानी साझा करने का मौका मिलेगा.
पीएम किसान की 12वीं किस्त
17 से 18 अक्टूबर देशभर के किसानों के लिये काफी अहम है. वैसे तो दिवाली से पहले-पहले पीएम किसान की 12वीं किस्त ट्रांसफर (PM Kisan 12th Installment) होने की प्रबल संभावनायें है, लेकिन त्यौहारों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी करने के कयास लगाये जा रहे हैं. इस दिन देश के 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा सकती है. रबी सीजन (Rabi Season 2022) की शुरूआत और दिवाली से पहले 12वीं किस्त आने से किसानों को कुछ हद तक राहत मिलेगी.
600 मॉडल दुकानों का उद्घाटन
किसानों को एक साथ कई तोहफे मिलने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्री स्टार्ट अप कॉनक्लेव (Agri StartUp Conclave) और किसान सम्मेलन के साथ-साथ पीएम किसान की 12 वीं किस्त और 600 मॉडल उर्वरक दुकानों को भी हरी झंडी मिलेगी. ये मॉडल दुकाने किसानों को एक ही जगह खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक और दूसरे कृषि संसाधन उपलब्ध करवायेंगी.
इन्हें 'मॉडल फर्टिलाइजर रिटेल वन शॉप' (Model Fertilizer Retail One Shop) नाम दिया गया है. इन दुकानों पर कृषि आदानों की खरीद के साथ-साथ कृषि योजनाओं की जानकारी और मिट्टी की जांच की सुविधा (Soil Test) भी मिलेगी. इस तरह देश में 600 मॉडल दुकानें खोली जायेंगी और भविष्य में इनके विस्तार की भी योजना है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-