Crop Insurance: मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण कुछ दिनों से हालात किसानों के हित में नहीं है. पहले पाला पड़ने से सरसों की फसल बर्बाद हो गई तो अब बारिश के चलते फसलों में पानी भर गया है. कई इलाकों में जल भराव और नुकसान की खबरें आ रही हैं. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भरपाई के लिए 72 घंटे के अंदर अपनी बीमा कंपनी को सूचित करना होगा. राजस्थान की सरकार ने किसानों के जिलेवार बीमा कंपनियों की लिस्ट और हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं, जहां कॉल करके अपने फसल खराबी की जानकारी देकर क्लेम की मांग कर सकते हैं.


इन नंबरों पर घुमाएं फोन
राजस्थान के किसानों के लिए जिलेवार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. यदि बीमा कंपनियां फोन नहीं उठाती हैं तो स्थानीय कृषि अधिकारी या फिर बीमा कंपनी के जिला ब्रांच में भी संपर्क कर सकते हैं.




    • बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, उदयपुर जिले के किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के टोलफ्री नंबर 1800-419-6116 पर जानकारी दें.

    • बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली और प्रतापगढ़ जिले में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 1800-102-4088 पर सूचित करना होगा.

    • अजमेर, जालोर, सवाई माधोपुर और कोटा  जिले में बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 1800-209-5959 पर कॉल कर सकते हैं.

    • बूंदी, डूंगरपुर, जोधपुर जिले के किसानों को फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नंबर- 1800-266-4141 पर सूचित करना होगा.

    • जैसलमेर, सीकर, टोंक में कार्यरत एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 1800-266-0700 पर फसल नुकसान की जानकारी दे सकते हैं.

    • बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सिरोही के यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नंबर-1800-200-5142 पर सूचित कर सकते हैं.

    • चुरू, भीलवाड़ा, राजसमन्द, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एंव अलवर जिले में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नंबर- 1800-209-1111 पर कॉल करके सूचित करें.







किसानों को मिलेगा मुआवजा
राजस्थान में कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि यदि वर्तमान में किसानों की फसल में बारिश, ओलावृष्टि, जलभराव के कारण नुकसान हुआ है तो व्यक्तिगत आधार पर बीमा क्लेम दिया जाएगा. ऐसी घटना के बीच 72 घंटे के अंदर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को जानकारी देनी होगी.


इसके लिए टोलफ्री नंबर जारी कर दिए गए हैं. किसान भाई चाहें तो फसस बीमा एप्लीकेशन पर भी इनफॉर्म कर सकते हैं. बीमा बीमा कंपनी के जिला कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय या संबंधित बैंक में भी फॉर्म सब्मिट करके नुकसान की जानकारी दे सकते हैं.


फटाफट कर लें ये काम
राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल में मौसम की अनिश्चितताओं के चलते फसल नुकसान झेलने वाले किसान भरपाई के लिए जल्द से जल्द अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि योजना के प्रावधानों के मुताबिक किसानों को लाभ दिया जा सके.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- किसानों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान करने वाली है ये स्कीम, आपने आवेदन किया?