Crop Insurance:फसल खराबे की गिरदावरी जल्द पूरा करने के निर्देश, अब पाला-बारिश से पीड़ित किसानों को होगी पूरी भरपाई
PMFBY Claim: अधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि शीतलहर, पाला, असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की दृष्टिगत विशेष गिरदावरी का काम जल्द पूरा किया जाए, जिससे किसानों को भुगतान किया जा सके.
Fasal Bima Claim: राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने पाला,शीतलहर, बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों में नुकसान के आकलन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसमें संबंधित अधिकारियों को विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है. मुख्य सचिव ने कहा है कि फसलों में नुकसान की विशेष गिरदावरी का काम संवेदनशीलता और सहानुभूतिपूर्ण ढंग से किया जाए. उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों में पाला, शीतलहर और बारिश के चलते काश्तकारों का काफी नुकसान हुआ है, हालांकि इस मामले में राजस्व विभाग ने 17 जनववरी 2023 को भी विशेष गिरदावरी के निर्देश जारी किए गए थे.
किसानों को होगी समुचित भरपाई
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फसल खराबे के चलते किसानों को हुए नुकसान के मद्देनजर जल्द गिरदावरी का काम पूरा किया जाए, जिससे किसानों को समुचित भरपाई की जाा सके.
इस संबंध में सही आकलन करके गिरदावरी की रिपोर्ट के सप्ताह के अंत तक दाखिल कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए पटवारी मौके पर उपस्थित होकर गिरदावरी का काम पूरा करेंगे.
इस संबंध में किसानों को पहले ही सूचित किया जाए और जन प्रतिनिधियों के विश्वास अनुरूप ही काम संपन्न हो. इस संबंध में गिरदावरी की प्रक्रिया का निरीक्षण भू-अभिलेख निरीक्षक, तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी करेंगे.
शासन सचिवालय में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने फसल खराबे के सम्बन्ध में वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर, पाला, असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के दृष्टिगत विशेष गिरदावरी का कार्य अविलम्ब रूप से सम्पन्न करवाएं। pic.twitter.com/r0NmHbBZop
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) February 2, 2023
किसानों को मिला 18,470 करोड का क्लेम
राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लाल चंद कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य में अनावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण फसल में हुए नुकसान की भरपाई की जाती है. पिछले 4 साल में 1.72 करोड़ फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को 18,470 करोड रुपए का फसल बीमा क्लेम दिया गया है. कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि पीएमएफबीवाई के तहत लंबित प्रकरणों को लेकर हाल ही में बैठक भी आयोजित की गई है. अब जल्द ही लंबित पड़े क्लेम भी किसानों को दिए जाएंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- यहां घाटे में जा रही थीं चीनी मिले, फिर भी सरकार ने बढ़ा दिए गन्ना के दाम, वजह ही कुछ ऐसी है