PNB Agri Loan: किसान दिवस पर इस बैंक की सौगात... बस एक मिस्ड कॉल करिए, लोन झटपट मिल जाएगा
PNB Agri Loan: शुक्रवार को देशभर में किसान दिवस मनाया गया. पीएनबी ने इस दिवस पर देश के किसानों को सौगात दी है. अब एक मैसेज या मिस्ड कॉल पर किसानों को लोन मिल जाएगा.
PNB Loan: भारत कृषि प्रधान देश है. कृषि इस देश की रीढ़ है. जब कभी विश्व में आर्थिक मंदी आती है. अन्य देशों की आर्थिक व्यवस्थाएं चौपट हो जाती हैं. तब यही कृषि हमें इस मंदी से उबारने में मदद करती है. शुक्रवार को देशभर में किसान दिवस मनाया गया. केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की मदद करती है. किसानों को उपकरण, बीज मोटी सब्सिडी पर दिए जाते हैं. बैंकों के स्तर से भी किसानों की मदद के लिए कददम उठाए जाते हैं. अब पीएनबी बैंक ने ऐसी ही पहल की है.
पीएनबी ने की कृषि ऋण की पेशकश
देश के बैंक किसानों को बेहद सस्ती दरों पर पीएनबी ऋण मुहैया कराते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड इसी का उदाहरण है. इसके लिए आसान शर्तांे पर ऋण दिया जाता है. अब पंजाब नेशनल बैंक ने देश के किसानों के लिए पीएनबी कृषि ऋण की पेशकश की है. बेहद आसान और मामूली शर्ताें पर किसान ऋण ले सकते हैं.
पीएनबी ने सार्वजनिक की जानकारी
राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों की मेहनत और देश में उनके योगदान को सराहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएनबी के मुताबिक, देश की प्रगति में किसान का मुख्य योगदान है. किसान की उन्नति से देश का स्वाभिमान बढ़ेगा. पीएनबी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि आएगी उन्नति की नयी लहर, पीएनबी कृषि ऋण से बनेगी जिंदगी बेहतर.
ऐसे झटपट पाए लोन
पीएनबी कृषि ऋण के तहत आवेदन करना बेहद सरल है. पीएनबी ने ऋण पाने के लिए आवेदन करने के तरीके बताए हैं. इनसे कोई भी किसान आसानी से ऋण के लिए अप्लाई कर सकता है. नीचे लोन पाने के तरीके बताए गए हैं
56070 पर एसएमएस करें 'Loan'
- 18001805555 पर मिस्ड कॉल दें
- 18001802222 पर कॉल सेंटर से संपर्क करें
- नेट बैंकिंग वेबसाइट netpnb.com द्वारा आवेदन करें
- पीएनबी वन द्वारा आवेदन करें
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं सरकार के हिसाब से कौन होता है 'किसान'?....पूरी करनी होती हैं ये शर्तें