PNB Kisan Tatkal Loan Scheme: किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करने के लिये कई योजनायें (Agriculture Scheme) चलाई जा रही है. कुछ योजनाओं के जरिये किसानों को आर्थिक अनुदान (Subsidy Scheme) दिया जाता है तो वहीं कुछ योजनाओं के जरिये खेती-किसानी की आवश्यकताओं के लिये किसानों को ऋण की सुविधा (Farmers Loan Scheme) प्रदान की जाती है. इसी कड़ी में एक भारतीय बैंक द्वारा किसानों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रहा है.


पीएनबी किसान योजना (PBN Kisan Yojana) के तहत किसानों को तत्काल लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे किसान समय पर कृषि कार्यों के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा कर सकें. 
 
खाते में ट्रांसफर होंगे 50,000 रुपये
किसानों के हित में चलाई जा रही है योजनाओं के बीच अब पंजाब नेशनल बैंक भी अपने किसान ग्राहकों को तत्काल लोन की सुविधा (Instant Loan) प्रदान कर रहा है. पंजाब नेशनल बैंक तत्काल लोन योजना के तहत जरूरतमंद किसानों के बैंक में 50,000 रुपये क्रेडिट किये जायेंगे, जिसके लिये मौजूदा सीमा 25 फीसदी निर्धारित की गई है. बता दें कि इस ऋण योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को कोई जमानत भी नहीं देनी होगी, बल्कि कुछ दस्तावेजों के आधार पर ही किसानों के लिये 50,000 का लोन पास कर दिया जायेगा. 






सोशल मीडिया से दी जानकारी
पीएनबी किसान तत्काल लोन सुविधा को लेकर खुद पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके जानकारी साझा की है. अपने ट्वीट में पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि खेती-बाड़ी की जरूरत हो या फिर किसानों की घरेलू आवश्यकतायें ही क्यों ना हों, किसान तत्काल ऋण योजना के तहत किसानों को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी. 
 
इस तरह लें फायदा
पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी का खेतिहर किसान होना बेहद अनिवार्य है. फिर चाहे किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन हो या फिर किसान पट्टे पर जमीन लेकर खेती करता हो. 



  • पंजाब नेशनल बैंक के नियमों (PNB Rules) के मुताबिक, किसान या किसान समूह से ताल्लुक रखने वाली किसान भाई के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना भी अनिवार्य है. 

  • जिन किसानों के पास पहले से ही केसीसी (Kisan Credit Card) है और पिछले दो साल का बैंक रिकॉर्ड अच्छा है, उन्हें तत्काल लोन प्रदान किया जायेगा.  

  • इस योजना के तहत किसानों की मौजूदा सीमा से 25 प्रतिशत लोन की सुविधा दी जायेगी. इस किसान लोन की अधिकतम सीमा 50,000 रुपये रहेगी.

  • तत्काल ऋण योजना के नियमों के मुताबिक, कोई भी किसान यदि पीएनबी किसान योजना (PNB Kisan Scheme) का लाभ लेता है तो उसे लोन का भुगतान करने के लिये 5 साल का समय दिया जायेगा.


इस तरह करें आवेदन
पंजाब नेशनल बैंक तत्काल ऋण योजना (PNB Kisan Tatkal Loan Scheme) का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सेवायें खोल दी गई है. किसान चाहें तो इस ऋण सुविधा (Farmer Loan Scheme) का लाभ लेने के लिये अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिये पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर भी विजिट कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Wheat Cultivation: कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी गेहूं की ये किस्म, 112 दिन में तैयार होगी 75 क्विंटल तक पैदावार


Subsidy Offer: खेती के लिये डीजल की खरीद पर 1250 रुपये की सब्सिडी, 69 लाख किसानों को मिलेगा फायदा