Pomegranate Farming At Home: अगर आप भी अनार खाने या उसका जूस पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अच्छी है. अनार खाने में बेहद स्वादिष्ट और रसीला होता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस, आयरन और विटामिन सी अच्छी मात्रा में होते हैं. इसकी बाजार में काफी मांग रहती है जिसके चलते ये काफी महंगा भी होता है. ऐसे में आप घर में ही इसका पौधा लगाकर काफी रुपये बचा सकते हैं. आइए जानते हैं अनार के पेड़ उगाने और इसके पौधों की देख रेख कैसे की जाती है.  


बता दें कि अनार के पेड़ की जड़ें बेहद लंबी होती हैं. इसे उगाने के लिए आपको बड़ा गमला, गहरी प्लास्टिक की बाल्टी या ड्रम का उपयोग करना चाहिए. इस दौरान आप उस गमले के नीचे कुछ छेद कर जरूर दें. जिससे ज्यादा पानी बाहर निकलता रहे और वह मिट्टी में जमा हो.  


सूरज की रोशनी का करें प्रबंधन  


यदि आप अपने घर में ही अनार उगाना चाहते हैं तो आप अच्छी मिट्टी तैयार कर लें. बता दें अनार किसी भी मिट्टी में उग सकता है. मगर मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में ह्यूमस, फार्मयार्ड कम्पोस्ट, दानेदार पेड़ की खाद डालनी जरूरी है. यदि आप अनार को गमले में अनार उगाना चाहते हैं तो आप उसमें मिट्टी भर लें. लेकिन मिट्टी डालने से पूर्व सूखे पत्तों को गमले के नीचे लगा दें. इसी तरह की तीन लेयर लगाकर गमले को एक हफ्ते के लिए रख दें और इसमें पौधा लगा दें. अनार का पौधा आप ऐसी जगह रहें जहां सूरज की रोशनी अच्छी पहुंचे.


छंटाई है जरूरी


अनार का पौधा अच्छे से बढ़े इसके लिए सिंचाई भी जरूरी है. आप महीने के अंदर 1 से 2 बार गोबर से बनी जैविक खाद भी डालें. अनार के पौधे को मजबूत पेड़ बनाने के लिए इसकी छंटाई बेहद आवश्यक है.


यह भी पढ़ें- घर को खूबसूरत बनाने के साथ किचन में भी काम आएंगे ये पौधे