Potato Price In Punjab: देश के अलग अलग हिस्सों में आलू की खुदाई चल रही है. वहीं कुछ राज्यों में फसल पककर तैयार हो रही है. बाजार में पहुंच रहे आलू के भाव का दाम कारोबारी ले रहे हैं. लेकिन इन दिनों पंजाब किसानों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है. यहां के आलू की कीमत इतनी तेजी से गिरी है कि किसानों के सामने अब अपनी लागत निकालने का संकट खड़ाा हो गया है. आलू उत्पादक इस नए संकट से परेशान हैं.
यूपी के आलू ने घटा दिए पंजाब के आलू के दाम
दरअसल, पंजाब में आलू के दामों में गिरावट हैरान करने वाली है. उत्तर प्रदेश से पंजाब पहुंचे आलू ने पंजाब के आलू के दाम गिरा दिए हैं. जानकारों का कहना है कि इस बार उत्तर प्रदेश से पंजाब में जो आलू की खेप पहुंच रही है. वह अच्छी क्वालिटी की है. खुद के पंजाब के लोग भी उत्तर प्रदेश के आलू को बड़े चाव से खा रहे हैं.
15 से 5 रुपये प्रति किलो हुए भाव
पंजाब के आलू की कीमतों पर बड़ा असर देखने को मिला है. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में आलू की बड़ी खेप पंजाब पहुंची है. इसकी वजह से पंजाब के आलू के दामों में गिरावट आई है. पंजाब का आलू कुछ दिनों पहले तक 12 से 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. अब उसकी कीमत 5 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई है.
दूसरे राज्यों में भी जा रहा उत्तर प्रदेश का आलू
पंजाब के आलू उत्पादकों को एक और नुकसान उठाना पड़ा है. जानकार बताते हैं कि पंजाब का आलू खाने में स्वादिष्ट और पोषण से भरा होता है. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के आलू ने बाजी मार ली है. इसकी कारण पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के अलग अलग राज्यों में भी उत्तर प्रदेश का आलू पसंद किया जा रहा है.
पंजाब के दोआब में 46 हजार हेक्टेयर में आलू की खेती
पंजाब का दोआब क्षेत्र आलू की खेती के लिए मशहूर है. इस क्षेत्र में 46 हजार हेक्टेयर में आलू की बुवाई की जाती है. पंजाब में आलू की खुदाई नवंबर से शुरू होती है और 31 दिसंबर तक यहां का आलू देश के अन्य हिस्सों में भेज दिया जाता है.
यूपी के आलू की ये प्रजाति की जा रही पसंद
यूपी में कुफरी बहार, कुफरी आनंद, कुफरी बादशाह, कुफरी सिन्दूरी, कुफरी सतलज, कुफरी लालिमा, कुफरी अरुण, कुफरी सदाबहार और कुफरी पुखराज के अलावा कुफरी सूर्या, कुफरी चिप्सोना-1, कुफरी चिप्सोना-3, कुफरी चिप्सोना-4 और कुफरी फ्राईसोना की अच्छी खासी उपज हुई हैं. इन्हें लोग खाना पसंद कर रहे हैं.
पंजाब आलू उत्पादक परेशान
यूपी के आलू की पेंठ पंजाब व अन्य राज्यों के बाजार में देखते हुए पंजाब के आलू उत्पादक परेशान हैं. आलू उत्पादक अब आलू के बजाय बीज को बेचने पर जोर दे रहे हैं. इससे ठीक ठाक लागत निकल आएगी. किसानों का कहना है कि यूपी का आलू आने से संकट पैदा हुआ है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.